हरियाली तीज लेटेस्ट डिजाइन मेहंदी,  Hariyali Teej Mehndi Design 2023

Rate this post

Hariyali Teej Mehndi Design – हरियाली तीज पर अपने हाथों पर लगाए लेटेस्ट डिजाइन मेहंदी जो दिखे सिंपल और खूबसूरत डिजाइन।

Hariyali Teej Mehndi Design 2023 – साल 2023 में हरियाली तीज 19 अगस्त (Teej 2023 Date) के दिन मनाया जायेगा. यह त्यौहार सभी शादीशुदा महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. जहां एक और शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं तो वहीं दूसरी और कुंवारी लड़कियां अपने लिए अच्छा पति की कामना के लिए भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती हैं. इस दिन 16 श्रृंगार का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. और इस दिन के लिए महिलाएं पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं. तीज के दिन माता पार्वती और भगवान शिव जी की पूजा अर्चना होती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का एक बार फिर मिलन हुआ था.  

तीज (Hariyali Teej 2023) के दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं, हाथों में मेहंदी लगाती हैं और बगीचों में झूला झूलती हैं. इस दिन मेंहदी लगाना और सोलह श्रृंगार खास माना जाता है लेकिन इसमें मेंहदी का खास महत्व होता है. इस दिन हाथों पर मेहंदी लगाने से पति देव की उम्र लंबी होती है. और वैसे भी मेहंदी के बिना कोई भी त्यौहार सुना-सुना सा लगता है

अब कई महिलाओं के मन में लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइन (Teej Mehndi Design) को लेकर असमंजस सा बना रहता है कि तीज के मेहंदी की डिजाइन कैसी लगवाएं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरियाली तीज लेटेस्ट डिजाइन मेहंदी (Hariyali Teej Mehndi Design) के बारें में बताने वाले है.

मेहंदी डिज़ाइन लेटेस्ट (Mehndi Design For Teej)

Karwa Chauth Mehndi Designs
Photo Credit – Pexels

अगर आप पूरे हाथों पर मेहंदी लगाना चाहते हैं तो इस Mehndi Design को देखकर आप लगा सकते हैं. इस तरह की डिजाईन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगी. अगर आपके पास इस तरह की मेहंदी की डिजाईन नहीं है तो आप इस फोटो का सहारा ले सकती हैं.

Full Hand Mehndi Design
Photo Credit – Pexels

आप उंगलियों पर कुछ इस तरह का डिजाइन (latest easy mehndi design) भी बना सकते हैं. आपको इसे बनाने में थोड़ी मेहनत लगेगी, लेकिन जब यह आपके हाथ पर रच जाएगी तो बाकी लोग देखेंगे कि कितनी खूबसूरत मेहंदी लगी है.

रक्षाबंधन पर मिनटों में लगाएं अपने हाथों पर मेहंदी के ये सुंदर डिजाइन

Mehndi Designs 2023
Photo Credit – Pexels

इस तरह की मेहंदी की डिजाईन भी आपके हाथो में सुंदर लगेगी. आप चाहे तो ऐसा कुछ बना सकते है.

Latest Mehndi Design For Hariyali Teej

Mehndi Designs For Karwa Chauth Easy
Photo Credit – Pexels

कुछ लोग ऐसे होते है जिनको पुरे हाथ में मेहंदी (easy mehndi design front hand full) लगाना पसंद होता है तो उन लोगो के लिए इस तरह की डिजाईन काफी हद तक सही हो सकती है अगर आपको यह अच्छी लग रही है तो आप इसे अपने हाथो में लगा सकते है.

Latest Mehndi Design 2023
Photo Credit – Pexels

इस तरह की मेहंदी डिज़ाइन (easy mehndi design for teej) आप अपने हाथो में लगा सकते है यह डिजाईन जल्दी लगने वाली है और दिखने में यह खुबसूरत भी दिखती है.

व्रत के नियम

Latest Mehndi Design 2023
Photo Credit – Pexels

मेहंदी के ये डिजाइन (back hand mehndi design) दिखने में काफीअच्छी है लेकिन इसे बनाने में काफी समय लगता है. इसे बनाने के लिए हर चीज़ का पूरा ध्यान रखा जाता है क्योंकि इस डिजाईन में बहुत डिटेल्स से काम हुआ है.

Hartalika Teej Special Mehndi Design

Mehndi Designs For Karwa Chauth
Photo Credit – Pexels

कुवारी कन्याओ के लिए इस तरह की डिजाईन (arabic mehndi design) हाथो में कई ज्यादा अच्छी लगती है. उंगलियों में इस तरह की डिजाईन बनाकर हथेली में फूल बना सकते है. और हाथ के पीछे की तरफ कुछ यूनिक डिजाईन बन सकती है. और अंगूठे में ऐसा कुछ बनाने की कौशिश भी कर सकते है.

करवा चौथ पर मेहंदी डिजाइन

Mehndi Design
Photo Credit – Pexels

आप अपने हाथों के पीछे की तरफ इस तरह की डिजाईन (teej special mehndi design 2023) बना सकते है लेकिन कुछ लोगो को इस तरह की मेहंदी की डिजाईन नही पसंद आएगी लेकिन कुछ ऐसे भी है जिन्हें यह पसंद आएगी।

Mehndi Design For Karwa Chauth
Photo Credit – Pexels

कुछ लोग ऐसे है जिनको बस अपने हाथो में मेहंदी लगाने से मतलब है और वो भी फटाफट लग जाये। यह डिज़ाइन (Hariyali Teej Mehndi Design 2023)  उन लोगो के लिए है जो बस नाम की मेहंदी  लगाना चाहते है।

Karwachauth Mehndi Design
Photo Credit – Pexels

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया हरियाली तीज लेटेस्ट डिजाइन मेहंदी (Hariyali Teej Mehndi Design) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

Previous articleदुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे
Next articleब्रिक्स सम्मेलन क्या है | BRICS Full Form In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here