दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे

Rate this post

आज के समय इस दुनिया में एक से बढकर एक लोग है जिन्हें अपनी शानोशौकत के पीछे कोई भी चीज़े महंगी नही लगती है. फिर चाहे वो महंगी कार हो या घड़ियाँ या फिर घर. इन लोगो को शौक के आगे पैसा मायने नही रखता है. खैर इन सभी चीजों का शौक करना एक आम सी बात हो गई है लेकिन कुछ ऐसी भी चीज़े है जिनकी कीमत करोड़ो में है. दुनिया में एक ऐसी नेल पॉलिश है जिसकी एक शीशी की कीमत में कम से कम तीन मर्सीडीज कार आ जाएगी. सुनने में आपको एक मजाक सा लग रहा होगा लेकिन यह सच है लॉस एंजेलिस के डिजाइनर ने दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का निर्माण किया है जिसे खरीद पाना अच्छे अच्छे अमीर लोगो की बसकी बात नही है. आमतौर पर देखा जाता है कि बाज़ार में आपको 200 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की नेल पॉलिश देखने को मिल जाएगी.

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश (world’s most expensive nail polish in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

World's Most Expensive Nail Polish

दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम क्या है?

दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश (world’s most expensive nail polish) का नाम ऐजाटुर है. इस नेल पॉलिश का निर्माण अमरीका के एक शहर लॉस एंजेलिस के प्रसिद्ध डिजाइनर ऐजाटुर पोगोसियन ने किया है. डिजाइनर Azature Pogosian दुनियाभर में अपने ब्रांड और अपनी लग्जरी आइटम के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन सबसे अधिक प्रसिद्ध इनके द्वारा बनाई गई ब्लैक कलर की नेल पॉलिश है. ऐजाटुर पोगोसियन ने कई तरह और कलर की नेल पॉलिश बनाई है लेकिन उन सबमे से खास है ऐजाटुर. जो इसे अलग बनाती है. इस नेल पॉलिश को खरीदने के लिए अमीर लोगों को भी हजारों बार सोचना पड़ेगा कि इसे खरीदें या नहीं. आखिर इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि मुंबई जैसे पॉश इलाके में लग्जरी बंगला आ सकता है.

कितनी है दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश की कीमत

इस महंगाई भरी जिंदगी में इंसान जितना पैसा जिंदगी भर कमाता है, उससे कहीं ज्यादा महंगा है ब्लैक कलर की नेल पॉलिश. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक छोटी सी बोतल में नेल पॉलिश की कीमत तक़रीबन 2,500,000 अमेरिकी डॉलर है. अगर इस कीमत को भारतीय रूपये में बदला जाये तो इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रूपये है. और इस छोटी से शीशी में 150 मिलीलीटर नेल पॉलिश ही आती है. अब आप सोच रहे होंगे की इस छोटी से शीशी में भरी नेल पॉलिश में ऐसा क्या खास है जो इतनी ज्यादा इसकी कीमत है. देखने में तो आपको यह बिलकुल सामान्य नेल पॉलिश की तरह दिखेगी लेकिन इसमें कुछ खास तरह के हीरे होते है जो इसे इतना खास और कीमती बनाते है।

आखिर क्यों है इतनी महंगी यह नेल पॉलिश

दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश Azatur के इतने महंगे और खास होने की वजह इसके डिजाइनर Azatur Pogosian ने बताया कि इस ब्लैक नेल पेंट को बनाने में 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा एक ब्लैक नेल पॉलिश की 150 मिलीलीटर की एक शीशी बनाने के लिए 14.7 एमएल रिट्जी डिजाइन किया जाता है. और इसमें सिर्फ रिट्जी की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रूपये बताई जाती है. और इसी वजह से यह काले रंग की छोटी से शीशी नेल पॉलिश की कीमत इतनी ज्यादा है.

कितने लोगो ने इस नेल पॉलिश को ख़रीदा

2 करोड़ की कीमत वाली इस नेल पॉलिश में सिर्फ 150 एमएल सामग्री है. अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि नेल पॉलिश के इतनी ज्यादा महंगे होने के बावजूद क्या कोई इसे खरीदेगा. लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस नेल पॉलिश को आज पूरी दुनिया में सिर्फ 25 लोगों ने खरीदा है. सामान्य सी बात है इतनी अधिक कीमत होने के बाद कौन भला इसे खरीदना चाहेगा फिर चाहे वो अमीर घरो की बहन बेटियां ही क्यों न हो. लेकिन कुछ अमीर होंगे जो इसके बारे में सोच सकते है. मैंने कहा कि सिर्फ सोच सकते हैं लेकिन खरीदने के लिए उन्हें हजार बार सोचना पड़ सकता है.

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश (world’s most expensive nail polish in Hindi) के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश कौनसी है?
Ans : अज़ाटुरे दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश है.

Q : दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम क्या है?
Ans : अज़ाटुरे

Q : दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश की कीमत कितनी है?
Ans : 2 करोड़ रूपये के आसपास

Q : दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश को किसने बनाया है?
Ans : लॉस एंजेलिस के फेमस डिजाइनर ऐजाटुर पोगोसियन ने

Q : दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश इतनी महंगी क्यों है?
Ans : क्यों कि इसमें 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड मिलाए गए है.

Q : ऐजाटुर पोगोसियन कौन है?
Ans : दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश ऐजाटुर के मालिक.

यह भी पढ़े

Previous articleपीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट  | PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2023
Next articleहरियाली तीज लेटेस्ट डिजाइन मेहंदी,  Hariyali Teej Mehndi Design 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here