Kuttey Film Review, Cast, Release Date, Story, Collection

Rate this post

KUTTEY FILM REVIEW, KUTTEY MOVIE RELEASE DATE, KUTTEY MOVIE CAST, KUTTEY MOVIE TRAILER, KUTTEY MOVIE STORY IN HINDI, KUTTEY MOVIE BUDGET, KUTTEY MOVIE COLLECTION

Kuttey Release Date – अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म Kuttey जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का नाम सुनते ही आप सोच रहे होंगे कि फिल्म का नाम कैसा है। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों के कुछ अजीबोगरीब नाम देखने और सुनने को मिल रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 20 दिसम्बर 2023 को T-Series के YouTube चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह फिल्म एक क्राइम कॉमेडी होने वाली है.फिल्म के किरदार की बात करे तो इस फिल्म में अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा और राधिका मदान जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की है. फिल्म को विशाल भारद्वाज ने लिखा है और निर्माता भी है. विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने इस फिल्म में निर्देशन के साथ अपने करियर की शुरुआत की है. फिल्म के को-राइटर आसमान और विशाल भारद्वाज एवं निर्मित लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज है. म्यूजिक की बात करे फिल्म में गुलज़ार ने संगीत दिया है. फिल्म 13 जनवरी को थिएटर में लगने वाली है उससे पहले फिल्म (Kuttey Film Review in Hindi) के बारें में जान लेते है.   

kuttey film review in hindi

Kuttey 2023 Overview

रिलीज (Release Date) 13 जनवरी 2023
भाषा (Language) हिन्दी
जेनर (Genre) एक्शन, क्राइम, थ्रिलर
कास्ट (Star Cast) अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज
डायरेक्टर(Director) आसमान भारद्वाज
लेखक (Writer) आसमान भारद्वाज, विशाल भारद्वाज
छायाकार (Cinematographer) फरहाद अहमद देहलवी
गीतकार (Lyricist) गुलज़ार
संगीत निर्देशक (Music Director) विशाल भारद्वाज
प्रोडूसर (Producer) विशाल भारद्वाज, लव रंजन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अंकुर गर्ग
प्रोडक्शन (Banner) लव फिल्म्स, टी-सीरीज, विशाल भारद्वाज फिल्म्स
कास्टिंग निर्देशक (Casting Director) मुकेश छाबड़ा
संपादक (Editor) श्रीकर प्रसाद
प्रोडक्शन डिजाइनर (Production Designer) सुब्रत चक्रवर्ती, अमित राय
कॉस्ट्यूम डिजाइनर (Costume Designer) करिश्मा शर्मा
एक्शन डायरेक्टर (Action Director) हरपाल सिंह, एंटोन मून
ध्वनि डिजाइनर (Sound Designer) शाजित कोयरी, यश दर्जी

Kuttey Movie Trailer

नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, अर्जुन कपूर और कोंकणा सेनशर्मा अभिनीत फिल्म कुत्ते का ऑफिसियल ट्रेलर लांच हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ यह ट्रेलर टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से 20 दिसम्बर 2022 को रिलीज़ किया गया है. इस ट्रेलर को अब तक 77 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. अगर आपने अभी तक इस ट्रेलर को नहीं देखा है तो अब देख सकते हैं.

Kuttey Movie Story

कुत्ते एक एक्शन क्राइम कॉमेडी फिल्म है, जिसे आसमान भारद्वाज ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है. मुख्य किरदार के रूप में इस फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह है. इनके अलावा ही कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान जैसे और कभी कई किरदार है. फिल्म के डायलॉग्स और स्क्रीनप्ले विशाल भारद्वाज ने लिखे है. इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी फरहाद अहमद देहलवी और संपादन ए श्रीकर प्रसाद ने किया है. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज है. और इस फिल्म के प्रोडूसर लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज है और यह फिल्म ए लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. फिल्म एक एक्शन क्राइम स्टोरी पर आधारित है जहां एक ट्रक में करोड़ो रूपये होते है और यह कहानी इसी के आसपास घुमती है. मुंबई नगरी में एक धुंध भरी शाम को, तीन गैंग अचानक एक दुसरे के संपर्क में आते है. इनमे से किसी गैंग के पास करोड़ो रूपये लग जाते है और उस पैसो को पाने के लिए सभी एक दुसरे से लड़ते झगड़ते है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कुमुद मिश्रा और तब्बू पुलिस ऑफिसर के किरदार में है तो वही राधिका मदान अंतरंग संबंधों के प्रेमिका के किरदार में दिखाई देती है. उसका प्रेमी शार्दुल भारद्वाज होता है. नसरूद्दीन शाह को एक गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया है. तो वही नक्सली नेता के किरदार के रूप में कोंकणा सेन और भ्रष्ट राजनेता के रूप अनुराग कश्यप को दिखाया है.

Kuttey Movie Release Date

फिल्म कुत्ते की कहानी तो हम जान ही चुके हैं, अब जानते हैं कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. विशाल भारद्वाज के बेटे आकाश भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह मूवी 13 जनवरी, 2022 को सुबह 09:00 सिनेमाघर में रिलीज़ होने जा रही है. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो तुरंत टिकट बुक करें और फिल्म का लुत्फ उठाएं.

Kuttey Movie Cast

इस फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग की है. जिनके नाम नीचे बताने जा रहे है-

  • अर्जुन कपूर
  • तब्बू
  • नसीरुद्दीन शाह
  • कोंकणा सेन शर्मा
  • राधिका मदान
  • कुमुद मिश्रा
  • शार्दुल भारद्वाज

Kuttey Movie Collection

कुत्ते फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस दिन हम आपको बताएंगे कि फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.

निष्कर्ष – आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते (Kuttey Film Review in Hindi) के बारें में पूरी जानकारी। अगर आपको हमारे द्वारा बताया गया लेख पसंद आया तो हमे स्टार रेटिंग जरूर दे।

FAQ

Q : Kuttey Movie की release date कब है?
Ans : 13 जनवरी 2023 को

Q : Kuttey Movie के डायरेक्टर कौन है?
Ans : विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज

Q : Kuttey Movie में कास्ट कौन है?
Ans : अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज

 

 

Previous articleCBSE 10th, 12th Date Sheet 2023 PDF Released, सीबीएसई 10th 12th एग्जाम 2023 की डेट शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड
Next articleMission Majnu Movie Review, Download Online on Tamilrockers, Telegram, Torrent Sites

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here