Adipurush Star Cast Fees – बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और फिल्म 16 जून जो सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म अपने शुरूआती दिनों में धमाकेदार कलेक्शन करने वाली है. मना जा रहा है कि बाहुबली के बाद प्रभास की यह दूसरी फिल्म हो सकती है. बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास की कोई भी फिल्म नही चली. सभी फिल्मे फ्लॉप रही. अब ऐसे में सभी की निगाहें प्रभास की आदिपुरुष पर है. इस फिल्म में कृति सेनन, सैफ अली खान, देव दत्ता नागे जैसे कई बड़े बड़े स्टार है. अभी कुछ दिनों पहले तिरूपति बालाजी में फिल्म में ट्रेलर लांच किया था. जहाँ पर एक बड़ा इवेंट किया गया. उस इवेंट में 3 करोड़ रूपये खर्च किये गए. अब आप इस चीज़ से अंदाज़ा लगा सकते हो कि जब इवेंट में इतना पैसा खर्च किया गया तो फिल्म में कितना किया होगा.
आदिपुरुष फिल्म 16 जून को 5 अलग-अलग भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसमें हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाएं हैं. इस फिल्म की कहानी रामायण की कहानी पर आधारित है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जाता है. इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में प्रभास, माता सीता के किरदार में कृति सेनन और रावन का रोल सैफ अली खान ने निभाया है. जबकि हनुमान का रोल मराठी अभिनेता देवदत्त नागे निभा और लक्ष्मण के किओरदार में सनी सिंह देखने को मिलेंगे.
इन सभी किरदारों ने फिल्म के लिए काफी तगड़ी फीस वसूली है. इस फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान दोनों बड़े स्टार है. इन दिनों की बाकी सभी से कई ज्यादा है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको आदिपुरुष के स्टार कास्ट की फीस (Adipurush Star Cast Salary in Hindi) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.
आदिपुरुष के स्टार कास्ट की फीस (Adipurush Star Cast Salary)
डायरेक्टर ओम राउत की बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को पर्दे पर लगने वाली है. भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान जैसे बड़े कलाकार है. फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है. इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित 5 भाषओं में रिलीज़ किया जायेगा. 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म काफी विवादों में रही है, फिर भी इसे देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म (adipurush ringtones download hindi) ने 432 करोड़ की कमाई कर ली है जिसमे 247 करोड़ सेटेलाइट राइट्स, डिजीटल राइट्स और म्यूजिक राइट्स से और 185 करोड़ थिएटर रेवेन्यू से आये है. इस फिल्म का फाइनल ट्रेलर 6 मई को तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम एक बड़े इवेंट के दौरान लांच किया गया. बताया जाता है कि स्टेडियम को सजाने में 2.5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए और करीब 50 लाख के पटाखे फोड़े गये. अब जब इवेंट में ही इतने रूपये लगाये गए तो फिल्म की स्टार कास्ट (Adipurush Cast Salary) को कितने रूपये मिले होगे.
प्रभास
आदिपुरुष फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार साउथ स्टार प्रभास ने निभाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास को इस फिल्म के लिए करीब 150 करोड़ (Adipurush Prabhas Fees) रूपये मिले है. पहले उन्होंने बाहुबली फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, इस फिल्म से पहले प्रभास सभी फिल्मों के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करते थे, लेकिन बाहुबली के हिट होने के बाद उन्होंने मोटी फीस देनी शुरू कर दी. मीडिया के अनुसार फिल्म आदिपुरुष के लिए निर्माताओं की पहली पसंद राम चरण, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू थे लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया और जब स्क्रिप्ट प्रभास के पास गई तो उन्होंने फिल्म साइन कर ली.
कृति सेनन
आदिपुरुष फिल्म में प्रभु श्रीराम की पत्नी का रोल कृति सेनन प्ले कर रही है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए कृति ने अपनी फीस बढ़ाई है. इस फिल्म के लिए कृति को 3 करोड़ रूपये फीस (Adipurush Kriti Sanon Fees) के तौर पर दिए है. इस फिल्म के बाद कृति टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म गणपत- पार्ट 1 में नजर आएंगी, ये फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी.
सेफ़ अली ख़ान
फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान लंकापति रावन के किरदार में नज़र आने वाले है. उनका यह एक मायथॉलॉजिकल रोल है. फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें 12 करोड़ रूपये (Adipurush Saif Ali Khan Fees) दिए गये है. इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद उनका रावण वाला किरदार काफी विवादों में आ गया था.
सनी सिंह
इस फिल्म में प्रभु श्रीराम के छोटे भाई लक्षण का किरदार सनी सिंह ने निभाया है. सनी को आपने प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और पति पत्नी और वो में देखा होगा. फिल्म आदिपुरुष में लक्षण का किरदार निभाने के लिए सनी को 1.5 करोड़ रुपये की फीस (Adipurush Sunny Singh Fees) के तौर पर मिले है.
देवदत्त नागे
फिल्म में हनुमान का किरदार मराठी एक्टर देवदत्त नागे ने निभाया है. इस फिल्म में देवदत्त ने इस किरदार को निभाने के लिए 6 करोड़ रुपए चार्ज (Adipurush Devdatta Nage Fees) किए हैं. देवदत्त तन्हाजी, सत्यमेव जयते और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी हिंदी फिल्मे में नज़र आ चुके है. इसके अलावा वह कई मराठी टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं.
अन्य किरदार
फिल्म आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे के अलावा वत्सल सेठ, सोनल चौहान और तृप्ति तोरडमल है. वत्सल ने रावण के पुत्र मेघनाद का रोल अदा किया है. तो वही सोनल चौहान (sonal chauhan role in adipurush) और तृप्ति तोरडमल की किरदार का अभी खुलासा नही हुआ है.
निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना आदिपुरुष के स्टार कास्ट की फीस (Adipurush Star Cast Fees in Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.
FAQ
Q : आदिपुरुष फिल्म का बजट कितना है?
Ans : 500 करोड़ रूपये
Q : क्या आदिपुरुष बॉलीवुड की फिल्म है?
Ans : यह रामायण पर आधारित है.
Q : भारत की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म कौन सी है?
Ans : आदिपुरुष, आर आर आर : राइज़ रौर रिवोल्ट
Q : आदि पुरुष फिल्म कब रिलीज होगी?
Ans : 16 जून 2023 को