दिशा वकानी का जीवन परिचय | Disha Vakani Biography In Hindi

5/5 - (1 vote)

दिशा वकानी का जीवन परिचय, के बारे में, लेटेस्ट न्यूज़, दयाबेन, कैंसर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, धर्म, उम्र, आयु, कॉमेडी, परिवार, पति, हस्बैंड, जन्मदिन, भाई, शादी, धर्म, फिल्म, संपति (Disha Vakani Biography In Hindi, Daya Ben, Throat Cancer, Health,Latest News, Quits Tmkoc, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Age, Comedy, Career, Cast, Daughter Age, Education Real Brother, Family,Net Worth, Movies And Tv Shows, Awards, Instagram)

टेलीविजन का चर्चित कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आता है. इस शो को अपने परिवार के साथ देखना ज्यादा पसंद करते है. शो की सबसे खास बात यह है कि इसे हर तबके के लोग देखना पसंद करते है. इस कॉमेडी शो ने टीआरपी के कई बार रिकॉर्ड भी तोड़े है. यह शो जितना पॉपुलर है उससे ज्यादा उनके कलाकार है. लेकिन इस शो से धीरे धीरे सभी कास्ट बाहर होती जा रही है जिनमे से एक है दया बेन यानि दिशा वकानी. दया ने शो को सितंबर 2017 में छोड़ दिया था और अभी तक शो से दुरी बनाए हुए है.

इन दिनों एक खबर निकलकर यह आ रही है कि दयाबेन को गले का कैंसर है अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आगे पता चलेगा फ़िलहाल हम आपको दिशा वकानी का जीवन परिचय (Disha Vakani Biography In Hindi)  के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Disha Vakani Biography In Hindi

दिशा वकानी का जीवन परिचय | Disha Vakani Biography In Hindi

नाम (Name) दिशा वकानी
प्रसिद्ध नाम (Famous Name) दयाबेन
जन्म तारीख (Date of birth) 17 अगस्त 1978
जन्म स्थान (Place) अहमदाबाद, गुजरात
उम्र (Age) 45 साल (2023)
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
जाति (Cast) गुजराती जैन
पेशा  (Profession) एक्ट्रेस
प्रसिद्द (Famous for ) तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया का किरदार से
डेब्यू (Debut) फिल्म – कमसिन: द अनटच्ड (1997)
टीवी – शुभ मंगल सावधान (2003)
शिक्षा (Educational Qualification) नाटकीय में स्नातक
कॉलेज(College) गुजरात कॉलेज
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) मीन
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश, गुजरती
वर्तमान पता (Address) मुम्बई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
शादी की तारीख (Wedding Date) 24 नवंबर 2015
पति का नाम (Husband’s Name) मयूर पडिया (सीए)
नेट वर्थ (Net Worth) 37 करोड़ रूपये

कौन है दिशा वकानी (Who is Disha Vakani)

दिशा वकानी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. इन्हें पहचान टीवी कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में दया बेन का किरदार से मिली. गुजराती जैन फैमिली से ताल्लुख रखने वाली दया कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल में भी नज़र आ चुकी है. लेकिन पहचान नहीं मिली. करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करके आया. साल 2008 में शो में एंट्री की और साल 2017 में माँ बनने के बाद शो में वापिसी नही हुई.

दिशा वकानी का जन्म, शिक्षा एवं परिवार (Disha Vakani Birth, Qualification and Family)

दिशा वकानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 17 अगस्त 1978 को एक गुजराती जैन परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम भीमा वकानी और भाई का नाम मयूर वकानी है. दिशा ने शुरूआती शिक्षा अहमदाबाद के निजी स्कूल से पूरी की इसके बाद गुजरात कॉलेज में दाखिला लिया. वहा से नाट्यशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की.

दिशा ने 24 नवंबर 2015 को मुंबई के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पडिया से शादी की. 27 नवंबर 2017 को, दिशा ने बेटी स्तुति को जन्म दिया और मई 2022 में एक बार फिर से माँ बनी.

दिशा वकानी का करियर (Disha Vakani Career)

  • दिशा ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर कमल पटेल बनाम धमाल पटेल से की. इसके बाद कई टीवी सीरियल में अहम रोल अदा किये, जिनमे हीरो भक्ति ही शक्ति है, शुभ मंगल सावधान, आहट, इंस्टेंट खिचड़ी और खिचड़ी जैसे शो शामिल है. साल 2014 में दिशा सीआईडी में भी नज़र आई थी.
  • दिशा ने कई टीवी सीरियल में काम किया इसके बाद साल 2002 में बॉलीवुड के शाहरुख खान की फिल्म देवदास में दिखी. इस फिल्म से इन्होने बॉलीवुड में कदम रखा. जिसके बाद फिल्म जोधा अकबर, मंगल पांडे, सी कम्पनी और लव स्टोरी 2050 में नज़र आई.
  • टीवी सीरियल और फिल्मों से खासा पहचान नही मिली. सब टीवी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दिशा के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. साल 2008 में इस शो में दया का किरदार करने का मौका मिला. और धीरे धीरे इस शो से दया को दौलत शोहरत और पहचान मिलने लगी. शो में इनके भाई का किरदार निभाने वाले सुंदरलाल असल लाइफ में दिशा के भाई मयूर वकानी है. तक़रीबन 9 साल इस शो में काम करने के बाद साल 2017 में प्रेग्नेंट होने के चलते शो छोड़ दिया और जिसे बाद आज तक शो में वापस नहीं लौटी. शो से निकलने के बाद अभी तक किसी टीवी शो और फिल्मों में नजर नहीं आई.

दिशा वकानी की फिल्म (Disha Vakani Film)

साल  फिल्म का नाम 
2008 लव स्टोरी 2050
2008 सी कोम्पनी
2008 जोधा अकबर
2006 जाना… लेट्स फॉल इन लव
2005 मंगल पांडे : द राइजिंग
2002 देवदास
2002 पैसो मारो परमेश्वर
1999 फूल और आग
1999 पांडु लिलु ने रंग रातो
1997 कमसिन: द अनटच्ड

दिशा वकानी का टीवी शो (Disha Vakani TV Show)

साल  टीवी शो का नाम 
2014 सीआईडी
2008-2017 तारक मेहता का उल्टा चश्मा
2004-2005 आहट
2005 हीरो – भक्ति ही शक्ति है
2005 इंस्टेंट खिचड़ी
2004 खिचड़ी
2003 शुभ मंगल सावधान

दिशा वकानी को मिले अवार्ड (Disha Vakani Award)

दिशा को नीचे जो भी अवार्ड मिले है वो सभी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए मिले है-

  • साल 2009 में बेस्ट कॉमिक रोल के लिए 9वें इंडियन टेली अवार्ड्स, बेस्ट कॉमेडी एक्ट्रेस के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • साल 2010 में बेस्ट कॉमिक एक्ट्रेस के लिए जी गोल्ड अवार्ड और इंडियन टेली अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • साल 2014 और 2015 में बेस्ट कॉमेडी एक्ट्रेस के लिए इंडियन टेलेविज़न अकैडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया.

दिशा वकानी को हुआ कैंसर (Disha Vakani Health)

12 अक्टूबर 2022 को दिशा को लेकर एक बड़ी खबर आई थी कि उनके गले में कैंसर है. इस खबर के आने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन जब इस बारे में दिशा के भाई से पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को झूठी बताया और कहा कि यह सब अफवाह है.

दिशा वकानी की संपत्ति (Disha Vakani Net Worth)

दिशा वकानी की नेथ वर्थ की बात करे तो उनको तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में हर एपिसोड के डेढ़ लाख रुपये दिए जाते थे. बताया जाता है कि दिशा सबसे महंगी स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. इनकी कुल संपत्ति की बात करे तो इनके पास 37 करोड़ रुपये के आसपास की नेट वर्थ है.

निष्कर्ष– आज के इस लेख में हमने आपको दिशा वकानी का जीवन परिचय (Disha Vakani (Taarak Mehta) Biography In Hindi) के बारें में बताया.

FAQ

Q : दिशा वकानी के कितने बच्चे हैं?
Ans : 2 बच्चे

Q : क्या दिशा वकानी Tmkoc में वापस आएगी?
Ans : नही

Q : दिशा की बेटी का नाम क्या है?
Ans : स्तुति पड़िया

Q : दिशा वकानी के पास कुल कितनी संपत्ति है?
Ans : 37 करोड़ रूपये

Q : दिशा वकानी का असली भाई कौन है?
Ans : मयूर वकानी

Q : क्या दया और सुंदर रियल लाइफ भाई-बहन हैं?
Ans :  हाँ

Q : दया के पति का नाम क्या है?
Ans : मयूर

Q : दया भाभी की बेटी का नाम क्या है?
Ans : स्तुति पड़िया

यह भी पढ़े

Previous articleश्राद्ध में बाल क्यों नहीं कटवाने चाहिए?
Next articleशेफाली शाह का जीवन परिचय | Shefali Shah Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here