शेफाली ज़रीवाला (निधन) का जीवन परिचय | Shefali Jariwala Biography In Hindi

कांटा लगा गर्ल शेफाली ज़रीवाला का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मॉडल और एक्ट्रेस, मौत, मृत्यु, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ, (Shefali Jariwala Biography In Hindi, News, Actress, Dead, Died, Passed Away, Death Reason, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, Husband, Marriage, Net Worth, Movie)

Shefali Jariwala Passed Away – कांटा लगा गर्ल (shefali jariwala kaanta laga) और बिस बॉस 13 से फेमस हुई मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली ज़रीवाला का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ है. उन्होंने 27 जून को 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मीडिया रिपोर्ट की माने तो शेफाली 27 जून की रात को उनके सीने में दर्द  (shefali jariwala death cause) हुआ और आनन फानन में उनके पति पराग मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल में ले गये, जहा डॉक्टर की टीम ने उन्हें मृत घोषित (how shefali jariwala died) कर दिया. तो आज के इस लेख में हम आपको शेफाली ज़रीवाला का जीवन परिचय (Shefali Jariwala Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

Shefali Jariwala Biography

शेफाली ज़रीवाला का जीवन परिचय (Shefali Jariwala biography In Hindi)

असली नाम (Real Name) शेफाली ज़रीवाला (Shefali Jariwala)
अन्य नाम (Other Name) कांटा लगा गर्ल
जन्म तारीख (Date Of Birth) 15 दिसंबर 1982
जन्म स्थान (Place) बम्बई, महाराष्ट्र
उम्र (shefali jariwala age) 42 साल (मृत्यु तक )
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 27 जून 2025
मृत्यु स्थान (Place Of Death) मुंबई, महाराष्ट्र
मृत्यु का कारण (shefali jariwala death reason) हार्ट अटैक
करियर (Career) 2002 से 2025 तक
स्कूल (School)  –
कॉलेज (College) सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बम्बई, महाराष्ट्र
व्यवसाय  (Business) मॉडल, एक्ट्रेस
पहला टीवी शो (First TV Show) बूगी वूगी (2008)
आखिरी टीवी शो (Last TV Show) शैतानी रस्में (2025)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) कुंभ
धर्म (Religion) हिन्दू
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक

 

कौन थे शेफाली ज़रीवाला (Who was Shefali Jariwala)

शेफाली जरीवाला (shefali jariwala latest news) एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने हिंदी म्यूजिक वीडियो, टेलीविजन रियलिटी शोज़ और कुछ फिल्मों में अपने एक्टिंग से काफी पहचान बनाई. लेकिन उन्हें सबसे पहले पॉपुलैरिटी म्यूजिक वीडियो “कांटा लगा” से मिली.. यह गाना इतना हिट हुआ कि लोगो की जुबान पर छा गया. और घर-घर में लोकप्रिय बना दिया।

जरीवाला ने रियलिटी डांस शोज़ नच बलिए 5 और नच बलिए 7 में अपने पति पराग त्यागी के साथ पार्टिसिपेट  किया. इसके अलावा साल 2019 में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट भी रहीं, जहां से उन्होंने अपने बेबाक अंदाज़ से ऑडियंस का प्यार अपनी और खींचा.

साल 2018 में जरीवाला ALT Balaji की वेब सीरीज़ “बेबी कम ना” में मैंन किरदार में थी, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े भी साथ नज़र आये थे. इस वेब सीरीज़ में उनके कॉमिक और बोल्ड अंदाज़ को लोगो ने काफी प्यार दिया था.

शेफाली ज़रीवाला का जन्म और परिवार (Shefali Jariwala Birth and Family)

शेफाली ज़रीवाला का जन्म मुंबई में 15 दिसंबर 1982 को एक गुजरती परिवार (shefali jariwala religion) में हुआ. इनको लोग “कांटा लगा गर्ल” के नाम से भी काफी जानते है. शेफाली जरीवाला ने साल  2004 में प्रसिद्ध संगीतकार हरीमीत सिंह (मीट ब्रदर्स) (shefali jariwala first husband) से शादी की. कुछ सालों तक ही यह रिश्ता टिक पाया और साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने टीवी एक्टर पराग त्यागी  (shefali jariwala husband) से साल 2015 में शादी की. इस कपल को कई रियलिटी शोज़ में एक साथ भी देखा जा चुका है और ये जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की काफी चर्चित जोड़ियों में गिनी भी जाती है.

शेफाली ज़रीवाला का करियर (Shefali Jariwala  Career)

एक म्यूजिक वीडियो से रातों-रात मिली पहचान

साल 2002 में एक रीमिक्स गाना आया ‘कांटा लगा’जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया. इस गाने में एक लड़की अपने मॉडर्न लुक और बोल्ड डांस से दर्शकों का ध्यान खींचती है. यही लड़की थीं शेफाली जरीवाला, जो जल्द ही “कांटा लगा गर्ल” के नाम से देश की जनता की बीच जाना जाने लगी.

उस समय शेफाली गुजरात के एक साधारण गुजराती परिवार से थीं और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं. उन्हें कॉलेज कैंपस में ही इस म्यूजिक वीडियो के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था, जो उनकी लाइफ का एक टर्निंग पॉइंट बन गया.

आलोचना के बीच भी बनी पहचान

जहां एक ओर इस म्यूजिक वीडियो ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई, वहीं दूसरी ओर कुछ सामाजिक तत्वों ने वीडियो की शैली और ड्रेस को लेकर काफी आपत्ति जताई. यहां तक कि सेंसर बोर्ड तक शिकायत की गई थी. लेकिन शेफाली ने इन सभी चुनौतियों को पार करते हुए और इस लड़ाई को डटकर लड़कर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई.

फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में दिखीं झलक

कांटा लगा की अपार सफलता के बाद शेफाली ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने साल 2004 में फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में ‘बिजली’ नाम की लड़की का रोड अदा किया था. यह रोले छोटा था लेकिन दर्शकों को काफी पसंद आया था. इसके अलावा उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज़ और एक कन्नड़ फिल्म में भी काम किया. हालांकि, उनके करियर की रफ़्तार में कोई उछाल नही आया.

मिर्गी से जंग और आत्मबल की मिसाल

शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें महज 15 साल की उम्र से मिर्गी (Epilepsy) की समस्या थी. बार-बार दौरे पड़ने के कारण उन्हें कई बार एक्टिंग के मौकों से दूर रहना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिटनेस, अनुशासन और आत्मबल के जरिए अपनी सेहत पर नियंत्रण पाया.

बिग बॉस में वापसी और दोबारा पहचान

लंबे अंतराल के बाद शेफाली ने साल 2019 में ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शानदार वापसी की. शो में उन्होंने शालीनता, आत्मविश्वास और अपने बेबाक अंदाज़ के साथ खुद को पेश किया. सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) और असीम रियाज जैसे मजबूत कंटेस्टेंट के बीच शेफाली ने अपनी अलग पहचान बनाई और दर्शकों से सराहना बटोरी.

शेफाली ज़रीवाला का निधन (Shefali Jariwala Death)

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. ‘कांटा लगा’ (kaanta laga girl death) म्यूजिक वीडियो से मशहूर हुईं और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट (bigg boss 13 contestants) रहीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. वह सिर्फ 42 वर्ष की थीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जून की रात उन्हें अचानक दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) (what happened to shefali jariwala) पड़ा. उनके पति अभिनेता पराग त्यागी ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वर्तमान में उनका पार्थिव शरीर मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में रखा गया है।

शेफाली की अचानक हुई इस मृत्यु (shefali jariwala passed away) से उनके फेंस और फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है. सोशल मीडिया पर कई एक्टर और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. ‘कांटा लगा’ जैसे सुपरहिट गाने से पहचान पाने वाली शेफाली ने अपने बेबाक अंदाज़ और आत्मविश्वास के चलते हमेशा (is shefali jariwala dead) खास जगह बनाई थी.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना शेफाली ज़रीवाला  का जीवन परिचय (Shefali Jariwala Biography In Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : शेफाली ज़रीवाला कौन थे?
Ans : भारतीय टीवी एक्ट्रेस

Q : शेफाली ज़रीवाला की मौत कैसे हुई?
Ans : दिल का दौरा पड़ने से निधन

Q : शेफाली ज़रीवाला की मौत कब हुई.  
Ans : 27 जून 2025 को

Q : शेफाली जरीवाला का पहला पति कौन है?
Ans : हरमीत सिंह

Q : शेफाली जरीवाला की बीमारी क्या है?
Ans : मिर्गी (Epilepsy)

Previous articleलखपति दीदी योजना क्या है? | Lakhpati Didi Yojana 2025 in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here