राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | Rajasthan Royals All Players List In Hindi IPL 2024

Rate this post

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024, मालिक कौन है, समाचार, कप्तान, मैच कब है, प्लेयर लिस्ट (Rajasthan Royals All Players List In Hindi IPL 2024, RR, Owner, Squad, Team Players, Retained Players , Next Match, Coach, Schedule)

Rajasthan Royals Squad : राजस्थान रॉयल्स एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी टीम है जो आईपीएल में खेलती है. इसकी शुरुआत वर्ष 2008 में जयपुर, राजस्थान में हुई थी. इसका घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित है. जिसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 30 हजार है. राजस्थान रॉयल्स के मालिक बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन लाचलान मर्डोक और गेरी कार्डिनले है. इससे पहले शिल्पा शेट्टी की जगह उनके पति राज कुंद्रा की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी लेकिन उन पर आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग एवं भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोपों के चलते उन्हें इस फ्रेंचाइजी से निकाल दिया गया.

राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न की कप्तानी में सीजन 1 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2013 चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 में उपविजेता भी रही. 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया. साल 2016 और 2017 में दोनों टीमें आईपीएल नहीं खेल सकीं, जिसके बाद साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर खेल में वापसी की. IPL SEASON 16 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे है तो वही कोच कुमार संगकारा है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ियों की लिस्ट (Rajasthan Royals All Players List In Hindi IPL 2024), आईपीएल 2023 शेड्यूल, आँकड़े और रिकॉर्ड्स के बारें में और इस टीम से जुड़ी वो तमाम बातें बताएंगे जो क्रिकेट प्रेमी के लिए जानना जरूरी है.  

Rajasthan Royals All Players List In Hindi

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Overview)

लीग (League) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)
स्थापित (Founded) 2008
मालिक (Owner) शिल्पा शेट्टी, लाचलान मर्डोक, गेरी कार्डिनले
अध्यक्ष (Chairman) रंजीत बर्ठाकुर
कप्तान (Captain) संजू सैमसन
कोच (Coach) कुमार संगकारा
घरेलू मैदान (Home ground) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
आईपीएल जीते (Indian Premier League wins) 2008
आधिकारिक वेबसाइट (Official website) www.rajasthanroyals.com

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 (Rajasthan Royals All Players List IPL 2024)

क्र.सं. खिलाडी का नाम जन्म दिनांक रोल देश सैलरी
1 संजू सैमसन 11 नवंबर 1994 विकेटकीपर भारत 16 करोड़
2 जोस बटलर 8 सितंबर 1990 विकेटकीपर इंग्लैण्ड 10 करोड़
3 जेसन होल्डर 5 नवंबर 1991 ऑलराउंडर वेस्टइंडीज 5.75 करोड़
4 डोनोवन फरेरा 21 जुलाई 1998 ऑलराउंडर दक्षिण अफ्रीका 50 लाख
5 यशस्वी जायसवाल 28 दिसंबर 2001 बल्लेबाज भारत 4 करोड़
6 शिमरोन हेटमेयर 26 दिसंबर 1996 बल्लेबाज वेस्टइंडीज 8.5 करोड़
7 देवदत्त पडिक्कल 7 जुलाई 2000 बल्लेबाज भारत 7.75 करोड़
8 केसी करियप्पा 13 अप्रैल 1994 गेंदबाज भारत 30 लाख
9 ध्रुव जुरेल 21 जनवरी 2001 विकेटकीपर भारत 20 लाख
10 रियान पराग 10 नवंबर 2001 बल्लेबाज भारत 3.8 करोड़
11 प्रसिद्ध कृष्णा 19 फरवरी 1996 गेंदबाज भारत 10 करोड़
12 ट्रेंट बोल्ट 22 जुलाई 1989 गेंदबाज न्यूज़ीलैंड 8 करोड़
13 ओबेड मैककॉय 4 जनवरी 1997 गेंदबाज वेस्टइंडीज 75 लाख
14 नवदीप सैनी 23 नवंबर 1992 गेंदबाज भारत 2.6 करोड़
15 कुलदीप सेन 22 अक्टूबर 1996 गेंदबाज भारत 20 लाख
16 कुलदीप यादव 15 अक्टूबर 1996 गेंदबाज भारत 20 लाख
17 कुणाल सिंह राठौर 9 अक्टूबर 2002 विकेटकीपर भारत 20 लाख
18 जो रूट 30 दिसंबर 1990 बल्लेबाज इंग्लैण्ड 1 करोड़
19 अब्दुल बासित 9 अक्टूबर 1998 ऑलराउंडर भारत 20 लाख
20 मुरुगन अश्विन 8 सितंबर 1990 गेंदबाज भारत 20 लाख
21 सूर्यचंद्रन आश्विन 17 सितंबर 1986 गेंदबाज भारत 5 करोड़
22 के. एम. आसिफ 24 जुलाई 1993 गेंदबाज भारत 30 लाख
23 आकाश वशिष्ठ 17 दिसंबर 1994 ऑलराउंडर भारत 20 लाख
24 एडम जाम्पा 31 मार्च 1992 गेंदबाज भारत 20 लाख
25 युजवेंद्र चहल 23 जुलाई 1990 गेंदबाज भारत 6.5 करोड़

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 शेड्यूल (Rajasthan Royals IPL 2024 Schedule)

क्र.सं. दिनांक बनाम मैच समय मैदान
1 2 अप्रैल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स 4 दोपहर 3.30 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
2 5 अप्रैल 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स 8 शाम 7.30 बजे बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
3 8 अप्रैल 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 11 दोपहर 3.30 बजे बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
4 12 अप्रैल 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 17 शाम 7.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
5 16 अप्रैल 2023 राजस्थान रॉयल्स  बनाम गुजरात टाइटन्स 23 शाम 7.30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
6 19 अप्रैल 2023 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स  26 शाम 7.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
7 23 अप्रैल 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 32 दोपहर 3.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
8 27 अप्रैल 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 37 शाम 7.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
9 30 अप्रैल 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस 42 शाम 7.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
10 05 मई 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स 48 शाम 7.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
11 07 मई 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 52 शाम 7.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
12 11 मई 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 56 शाम 7.30 बजे ईडन गार्डन्स, कोलकाता
13 14 मई 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 60 दोपहर 3.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
14 19 मई 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स 66 शाम 7.30 बजे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

राजस्थान रॉयल्स आँकड़े और रिकॉर्ड्स (Rajasthan Royals Stats and Records)

सीजन साल मैच जीते हारे स्थान पोजीशन
1 2008 16 13 3 पहला विजेता
2 2009 14 6 7 छठवाँ ग्रुप स्टेज
3 2010 14 6 8 सातवां ग्रुप स्टेज
4 2011 14 6 7 छठवाँ ग्रुप स्टेज
5 2012 16 7 9 सातवां ग्रुप स्टेज
6 2013 18 11 7 तीसरा प्लेऑफ्स
7 2014 14 7 7 पांचवा ग्रुप स्टेज
8 2015 15 7 6 चौथा प्लेऑफ्स
9 2016 निलंबित
10 2017 निलंबित
11 2018 15 7 8 चौथा प्लेऑफ्स
12 2019 14 5 8 सातवां ग्रुप स्टेज
13 2020 14 6 8 आठवा ग्रुप स्टेज
14 2021 14 5 9 सातवां ग्रुप स्टेज
15 2022 17 10 7 दूसरा रनर-अप
16 2023

निष्कर्ष- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ियों की लिस्ट (Rajasthan Royals All Players List In Hindi IPL 2024), आईपीएल 2023 शेड्यूल, आँकड़े और रिकॉर्ड्स के बारें में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

FAQ

Q : राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है?
Ans :  शिल्पा शेट्टी, लाचलान मर्डोक, गेरी कार्डिनले

Q : राजस्थान रॉयल्स का मैच कब है?
Ans :  2 अप्रैल 2023 से

Q : राजस्थान रॉयल्स का बाप कौन है
Ans :  जोस बटलर

Q : राजस्थान रॉयल्स कितने नंबर पर है?
Ans :  2वें नंबर पर

Q : राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच कब है?
Ans :  2 अप्रैल 2023 से

Q : राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन है?
Ans :  संजू सैमसन

Q : राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस का मैच कब है?
Ans : 30 अप्रैल 2023

Q : राजस्थान रॉयल्स कितनी बार फाइनल में पहुंची है?
Ans :  1 बार

Q : राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में कुल कितने मैच खेलेगी?
Ans :  14 मैच

Q : राजस्थान रॉयल्स ने कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती?
Ans :  1 बार

Q : राजस्थान रॉयल्स में कौन कौन से खिलाड़ी है?
Ans :  संजू सैमसन, जोस बटलर, जेसन होल्ड,र डोनोवन फरेरा, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, केसी करियप्पा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, सूर्यचंद्रन आश्विन, के. एम. आसिफ, आकाश वशिष्ठ, एडम जाम्पा और युजवेंद्र चहल

Q : राजस्थान रॉयल्स कौन कौन से खिलाड़ी खरीदे?
Ans :  जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, एडम जाम्पा, कुणाल ठाकुर, के. एम. आसिफ, जो रूट, मुरुगन अश्विन और अब्दुल पी. ए.

Q : RR ने कितने खिलाड़ी खरीदे?
Ans :  9 खिलाडी ख़रीदे

यह भी पढ़े

Previous articleपंजाब किंग्स खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल 2024 | Punjab Kings All Players List In Hindi IPL 2024
Next articleकरवा चौथ 2024 हाथों की लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन | Karwa Chauth Latest Mehndi Designs 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here