अग्निपथ योजना क्या है, स्कीम, योग्यता, आर्मी, सेना में भर्ती, आयु, उम्र, फायदा, सैलरी, शैक्षणिक योग्यता, सेवाएं, अप्लाई डेट, ऑनलाइन आवेदन (Agneepath Scheme In Hindi, Agniveer Scheme, Protests, Details, Age Limit, Eligibility, Salary, Disadvantages, Indian Army, Apply, Benefits)
कोरोना के चलते दो साल से सेना में भर्ती नही होने से युवाओ की बढती उम्र को देखते हुए केद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) की शरुआत की. इस योजना के तहत युवा थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना में भर्ती हो सकेंगे. दरअसल केद्र सरकार ने इस योजना में भर्ती उम्मीदवारों की आयु सीमा साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक की उम्र सुनिश्चित की थी. और इस भर्ती में सिर्फ चार साल की सर्विस के बाद रिटायरमेंट कर दिया जायेगा. जिसके चलते युवाओ ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया. यूपी, बिहार के अलावा कई जगहों पर रास्ते जाम कर दिए. बिहार में तो गुस्साए युवाओं ने रेल के कुछ डिब्बो पर आग लगा दी. केद्र सरकार ने इस विरोध के चलते अपना निर्णय बदलते हुए आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. सरकार का तर्क था कि पिछले दो साल से कोरोना के चलते कोई भी भर्ती नही हुई जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. तो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि अग्निपथ योजना क्या है (Agneepath Scheme In Hindi), कितनी होगी सैलरी, क्या होगी शैक्षणिक योग्यता और क्या होगा फायदा. सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.
अग्निपथ योजना क्या है | Agneepath Scheme In Hindi
संचालन निकाय | भारतीय सेना |
योजना का नाम | अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Recruitment Scheme) |
किसके द्वारा लॉन्च किया गया | सैन्य मामलों का विभाग |
भर्तीयों की संख्या | लगभग 1.25 लाख |
सेवा का क्षेत्र | भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना |
समय अवधि | 4 वर्ष |
आयु सीमा | साढ़े 17 से 23 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता | 50 फीसदी नंबर के साथ 12वीं पास |
सैलरी | 30,000 से 40,000 रूपये |
क्या है अग्निपथ योजना (What is Agneepath Scheme)
अग्निपथ योजना केद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसे टूर ऑफ़ ड्यूटी भी कह सकते है. इन योजना के अंतर्गत सफल उम्मीदवारों को 4 साल तक सेना में अपने सेवाए देने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही जब रिटायर होंगे तब अच्छा खासा पैसा भी मिलेगा. भारत सरकार ने उम्मीदवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इनकी अवधि समाप्त होने के बाद सर्टिफिकेट और डिप्लोमा से सम्मानित किया जायेगा. जिसके बाद इन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा. इन कुशल अग्निवीर के लिए अन्य क्षेत्रों में नौकरी दिलवाने में मदद भी की जाएगी. अग्निपथ भर्ती योजना के तहत उम्मीदवारों को शोर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर सेना में भर्ती मिलेगी. सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की पहले 6 महीने ट्रेनिंग होगी उसके पश्चात् तीनों विंग भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना के क्षेत्र में पोस्टिंग मिलेगी. इस योजना के अंतर्गत सालाना तक़रीबन 45 हज़ार से 50 हज़ार सैनिकों की भर्ती निकाली जाएगी. इस भर्ती की समय सीमा सिर्फ 4 साल होगी. लेकिन 4 साल के बाद 25% सैनिकों को ही 15 साल के लिये सर्विस में वापस लिया जाएगा। इस योजना के चलते वर्तमान में चल रही मौजूदा भर्ती ख़त्म हो जाएगी.
अग्निपथ योजना की आयु सीमा (Agneepath Scheme Age Limit)
इस योजना के तहत आयु सीमा 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. लेकिन सरकार ने आयु सीमा 21 साल को बढाकर 23 साल कर दी है.
अग्निपथ योजना की शैक्षणिक योग्यता (Agneepath Scheme Educational Qualification)
अग्निपथ योजना की शैक्षणिक योग्यता सेना की भर्ती के लिए निर्धारित की गई है. 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जो 4 साल तक सेना में अग्निवीर के रूप में अपनी सेवाए देंगे.
अग्निपथ योजना की सैलरी (Agneepath Yojna Salary)
इस भर्ती के तहत शुरूआती साल में 30,000 रूपये सैलरी के तौर पर मिलेगा और सर्विस के चौथे साल यह बढकर 40,000 हज़ार रूपये हो जाएगी. भारत सरकार की सेवा निधि योजना के अंतर्गत सैलरी का 30 प्रतिशत सेविंग के रूप के काट लिया जायेगा. जितनी राशी काटी जाएगी उतनी ही सरकार सहयोग करेगी. सर्विस पूरी हो जाने के बाद 11 लाख 71 हज़ार रूपये दिए जायेगे और यह पैसा टैक्स फ्री होगा. विस्तार से नीचे जानते है-
साल | सैलरी | इन हैण्ड | सैलरी में से काटी गई राशी | सरकार द्वारा दी गई राशी |
पहला साल | 30,000 | 21,000 | 9000 | 9000 |
दूसरा साल | 33,000 | 23,100 | 9900 | 9900 |
तीसरा साल | 36,500 | 25,580 | 10950 | 10950 |
चौथा साल | 40,000 | 28,000 | 12000 | 12000 |
कुल राशि – 5.02 लाख | कुल राशि – 5.02 लाख | |||
रिटायर के दौरान | 11 लाख 71 हज़ार रूपये सेवा निधि योजना के तहत दिए जायेगे |
अग्निपथ योजना के लाभ (Agneepath Scheme Benefits)
- अग्निपथ योजना के के तहत सैनिक को 4 साल पुरे हो जाने के बाद 11 लाख 71 हज़ार रूपये सेवा निधि योजना के तहत भुगतान किया जायेगा. और यह पैसा अर्जित ब्याज होगा.
- नौकरी में रहते हुए 48 लाख का रूपये का जीवन बीमा होगा.
- नौकरी के दौरान अगर मृत्यु हो जाने पर बची हुई सैलरी के साथ 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशी दी जाएगी.
- 4 साल की नौकरी के बाद सरकार उन्हें स्किल सर्टिफिकेट प्रदान करके दुसरे क्षेत्र में नौकरी में मदद करेगी.
अग्निपथ योजना के नुकसान (Agneepath Scheme Disadvantages)
- चार साल अपने सेवाए देने के बाद नौकरी से बाहर हो जाओगे और इसके बाद दुबारा से नौकरी करना काफी मुश्किल हो जायेगा.
- चार साल बाद 25 प्रतिशत जवानों को छोड़कर सभी को अपने सेवाओ से मुक्त किया जायेगा.
- अग्निपथ योजना के तहत पेंशन का कोई प्रावधान नही है, अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अन्य नौकरी के लिए इधर उधर भटकना पड़ेगा.
- भारतीय सेना 4 साल बाद अपने एक्सपर्ट सैनिकों को खो देगी.
अग्निपथ योजना से जुड़े कुछ बातें
- साढ़े 17 से 21 साल के युवा चार साल में 11 लाख से ज्यादा रूपये कमा सकते है.
- नौकरी में मरने वालो को 1 करोड़ रूपये दिए जायेंगे.
- इन भर्ती में चयनित युवाओ को कश्मीर और भारत के अलग अलग राज्यों में पोस्टिंग मिलेगी.
- 4 साल की अवधि हो जाने के बाद 25 प्रतिशत बचे जवानों को वापस उसी जगह तैनात किया जायेगा जहां पर पहले तैनात थे.
- 75 प्रतिशत रिटायर सैनिको को असम राइफल्स, CAPFs और कॉरपोरेशनों में कोई भी नौकरी आती है तो उनको प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा उत्तरप्रदेश, असम और मध्य प्रदेश पुलिस में जगह दी जाएगी.
- चार साल की नौकरी में 6 महीने की ट्रेनिंग होगी, इसके बाद ही पोस्टिंग मिलेगी.
- अग्निपथ योजना के तहत हर चार साल में लगभग 1.25 लाख भर्ती होगी.
निष्कर्ष : तो आज के इस लेख में हम आपको बताया कि कि अग्निपथ योजना क्या है (Agneepath Scheme In Hindi), कितनी होगी सैलरी, क्या होगी शैक्षणिक योग्यता और क्या होगा फायदा. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी.
FAQ
Q : अग्निपथ योजना क्या है?
Ans : इस योजना के तहत युवाओ को भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में सिर्फ चार साल ही अपने सेवाए देना का मौका मिलेगा.
Q : अग्निपथ योजना भर्ती की आयु सीमा क्या है?
Ans : साढ़े 17 से लेकर 21 साल तक लेकिन फ़िलहाल 23 साल तक की गई है।
Q : अग्निपथ योजना भर्ती में कितने साल की नौकरी है?
Ans : सिर्फ चार साल
Q : अग्निपथ योजना भर्ती में कितना पैसा मिलेगा?
Ans : हर महीने 30000 से 40000 रूपये
Q : अग्निपथ योजना भर्ती में चार साल बाद कितने रूपये मिलेंगे?
Ans : 11 लाख रूपये
Q : अग्निपथ योजना भर्ती की शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans : 12वी पास
Q : अग्निपथ योजना भर्ती में मरने वालो को कितने रूपये मिलेंगे?
Ans : 1 करोड़ रूपये
यह भी पढ़े
- ब्लड ग्रुप कितने प्रकार के होते हैं ?
- पिछड़ी जाति किसे कहते है ?
- भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची
- भारत में कितने रेलवे मंडल है?
- पुलिस की वर्दी का रंग खाकी क्यों होता है?
- IAC विक्रांत के बारे में पूरी जानकारी
- पीएफआई संगठन क्या है?
- 11 महीने का ही क्यों होता है रेंट एग्रीमेंट