मेरे ब्लॉग के बारे में
नमस्कार, जैसा कि हम सभी को पता है कि ये दुनिया अजब-गजब है. शायद यही कारण है कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा जीना चाहता है और इसको जानना चाहता है. लेकिन ये दुनिया इतनी बड़ी है कि और कोई भी इंसान अपने जीवन में पूरी अजब गजब दुनिया को देख नहीं सकता है. लेकिन इस बात की चिंता छोड़िए. औऱ आगे बढ़ते हुए हमारे साथ जुड़िए और दुनिया के अजब गजब रहस्यों को जानिए. हम उन अजब गजब फैक्ट्स आपको बताएंगे जो वाकई में अद्भुत हैं. और आपको दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर देगा. जैसा कि हम बात करें आइसलैंड की तो वो इस पृथ्वी का सबसे खुशहाल राष्ट्र है. वहीं शायद एक और अजब बात बताते हैं आपको यह भी नहीं मालूम होगा कि जब आप जीवन के मासूम दौर चार महीने की उम्र जी रहे थे आप नमक का टेस्ट भी नहीं पहचान सकते थे. 4 महिने बाद आपको ये नमक के खारा होने का अहसास होने लगा. यानी चार महीने की आप नमक-चीनी के टेस्ट में फर्क नहीं कर पाते थे. ऐसे ही इस अजब गजब दुनिया में हजारों-लाखों फैक्ट्स हैं. यूं कहें कि वंडर फैक्ट्स हैं जो आपको अचंभित कर देंगे.
इस दुनिया में बहुत सारे रहस्य हैं और रोचक तथ्य है जो जब भी इंसान के सामने आते हैं. तो वो उससे ज्यादा जानने की कोशिश करने लगता है. इसलिए जब भी वह कुछ नया और अनोखा देखता है तो वह उसके बारे में जानकारी लेने के लिए उत्सुक हो जाता है. लेकिन कई ऐसी बातें और चीजे हैं जो रोजाना हमारी आंखों के सामने होती हैं फिर भी उनसे जुड़े रहस्य हमें पता नहीं होते हैं. ऐसे ही कुछ हैरान कर देने वाले वंडर फैक्टस हैं, जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं. शायद ही आपने कभी हमने इन पर ध्यान दिया हो. तो चलिए आपको लेकर चलते हैं इस अजीबो-गरीब यात्रा पर जिसमें आप जितना आगे बढ़ते जाएंगे उससे आगे जाने की कोशिश करेंगे. इसी प्रयास के तहत वंडर फेक्ट्स की शुरूआत की गई है. उम्मीद हैं आपका स्नेह और प्यार हमें मिलता रहेगा.
Contact Us : [email protected]