रोलेक्स की शुरुआत हैन्स विल्सडोर्फ और अल्फ्रेड जेम्स डेविस ने की थी. लेकिन अहम योगदान हैन्स विल्सडोर्फ का रहा है.
Photo Credit - Rolex
हैन्स विल्सडोर्फ ने 1905 में लंदन में रोलेक्स की शुरुआत की. लेकिन प्रथम विश्वयुद्ध की वजह से लंदन छोड़कर जिनेवा जाना पड़ा. और स्विट्जरलैंड रोलेक्स का हेडक्वार्टर हो गया.
Photo Credit - Rolex
रोलेक्स की पहली घड़ी 1953 में स्विमर्स और डाइवर्स के लिए बनाई गई. थी. और इसका लोगो में क्राउन ब्रिटिश महारनी के सम्मान में बनाया गया है.
Photo Credit - Rolex
रोलेक्स की घड़ी 940L स्टील, वाइट गोल्ड और प्लेटिनम से बनकर तैयार होती है. जो काफी महंगा होता है.
Photo Credit - Rolex
रोलेक्स की घड़ी का सारा काम हाथों से होता है इसलिए वर्कर की सैलरी भी ज्यादा होती है और साल भर में 10 लाख घडिया की बन पाती है.
Photo Credit - Rolex
रोलेक्स घड़ी की टेस्टिंग समुन्द्र के अंदर, क्रैश टेस्ट, माउंट एवरेस्ट की चोटी पर, तेज हवा, बर्फ और रेगिस्तान पर किया गया है.
Photo Credit - Rolex
रोलेक्स की सबसे महंगी घड़ी रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना ग्रीन डायल है जिसकी कीमत 142 करोड़ रूपये है.
Photo Credit - Rolex
रोलेक्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे.