AN-94 राइफल से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, क्या है खासियत इस राइफल की
सिद्धू मूसेवाला की मौत रूस की बनी हुई राइफल AN-94 की गोलीबारी से हुई है.
मूसेवाला की थार पर हमलावरों ने 30 से ज्यादा गोलियां बरसाई. कुछ ही मिनटों में सब खाक कर दिया.
सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम में पता लगा कि उनकी बॉडी पर 2 दर्जन से ज्यादा गोलियों के निशान थे.
आखिर हमलावरों ने AK-47 से भी ज्यादा पॉवरफुल राइफल AN-94 का इस्तेमाल क्यों किया?
दरअसल AN-94 असॉल्ट राइफल AK-47 से भी अधिक एडवांस राइफल है.
AN-94 असॉल्ट राइफल फायर करते समय दो गोलियां एक साथ चलती है, और टारगेट पर एकसाथ दो गोलियां लगती हैं.
AN-94 राइफल एक मिनट में 900 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से 600 राउंड गोलियां बरसाती है.
इस राइफल में 60 राउंड कारतूसों वाली मैगजीन होती है. इसका वजन 3.85 किलोग्राम है.
सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय
Click Here