IAS टीना डाबी एक बार फिर से शादी के बन्धनों में बंध चुकी है. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे 20 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए।
दोनों की शादी जयपुर के एक होटल में हुई थी और 22 अप्रैल को रिसेप्शन का आयोजन रखा गया. जहा पर कई बड़े राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स आये.
वर्तमान में टीना डाबी वित्त विभाग जयपुर में संयुक्त सचिव के पद पर हैं, जबकि आईएएस प्रदीप गावंडे वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग, जयपुर में संयुक्त शासन सचिव के पद पर है.
टीना डाबी यूपीएससी 2015 में 1 रैंक हासिल करते हुए 2016 बैच की आईएएस अधिकारी बन गए। और उन्हें राजस्थान कैडर मिला।
प्रदीप गावंडे ने यूपीएससी 2012 में 478 रैंक प्राप्त किये थे और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी बन गए। सिविल सेवा परीक्षा में चयन के बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला।
दोनों ने 28 मार्च 2022 को सगाई की थी. टीना डाबी प्रदीप गावंडे से 13 साल छोटी है. दोनों की मुलाकात कोरोना के दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ काम करते हुई थी