IAS टीना डाबी अपने पति IAS प्रदीप गवांडे के संग गोवा में हनीमून मना रही हैं.
IAS टीना ने अपने पति के साथ कई मस्ती करती फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
गोवा में IAS जोड़ा समुंद्र किनारे लग्जरी होटल्स में मस्ती करते हुए दिख रहे है.
इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा (Becoming one with the waves)
IAS टीना डाबी ने गोवा ट्रिप की 10 फोटो शेयर किया इस फोटो पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके है.
अभी हाल ही में IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे का ट्रांसफर हो गया है.
IAS टीना डाबी को बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ जैसलमेर के कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है.
और IAS प्रदीप गवांडे को उदयपुर में राजस्थान राज्य खनिज निगम का प्रबंध निदेशक और निदेशक पेट्रोलियम बनाया.
प्रदीप गवांडे की बायोग्राफी
प्रदीप गवांडे की बायोग्राफी