जानते हैं बीएच नंबर प्लेट के बारे में पूरी जानकारी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 2021 में वाहनों के लिए BH Series यानि Bharat Series  नंबर प्लेट्स की अनुमति दे दी है. इन सीरीज की नंबर प्लेट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

जो कर्मचारी सरकारी विभाग, या मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करते है और कुछ दिनों में ही उनका ट्रांसफर हो जाता है जिसकी वजह से उनके वाहनों का नया रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए बीएच सीरीज की नंबर प्लेट लांच की गई. 

बीएच सीरीज नंबर प्लेट क्या है ?

1. यह प्लेट भारत के सभी राज्यों में मान्य होगी.  2. वाहन मालिक का दुसरे राज्य में रहने की स्थिति में वाहन का नया पंजीकरण नही करवाना पड़ेगा.  3. बार बार वाहन की NOC से छुटकारा मिलेगा. 

बीएच सीरीज नंबर प्लेट के लाभ

इस नंबर प्लेट का बैकग्राउंड सफ़ेद रंग का और अक्षर काले रंग का होगा. और प्लेट की शुरुआत 2 अंको से होगी, इसके बाद BH फिर 4 अंक और फिर 2 अक्षर होंगे. जैसे - 22BH1234AA

कैसे समझें बीएच सीरीज नंबर प्लेट को

डिफेंस सेक्टर, राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार का कर्मचारी हो. इसके अलावा मल्टीनेशनल कंपनियों का कर्मचारी हो.

कौन कर सकता है आवेदन 

1. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. 2. नया वाहन खरीदने समय ग्राहक डीलर वाहन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है.  3. आवेदन के लिए जरुरी सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑफिसियल आईडी कार्ड और प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के लिए वर्किंग सर्टिफिकेट.

कैसे करे आवेदन

इस प्लेट के आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही देंगा होगा. बस आपको वाहन का 2 साल का टैक्स अदा करना होगा. 10 लाख से कम की गाडियों पर 8 प्रतिशत, 10 से 20 लाख के बीच की गाडियों पर 10 प्रतिशत और 20 लाख रुपये से अधिक की गाडियों पर 12 प्रतिशत भुगतान टैक्स के रूप में देना होगा.

बीएच सीरीज नंबर प्लेट का खर्चा 

अधिक जानकरी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे