अंबानी परिवार की 5 सबसे महंगी चीजे

Photo Credit - Yogen Shah

मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित एंटीलिया घर दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है. इस घर की कीमत  11 हजार करोड़ रुपए बताई जाती है. इसमें 6 फ्लोर की पार्किंग, हैलीपेड, स्विमिंग पूल, हेल्थ स्पा, स्नो रुम, डांस स्टूडियो, जिम, जकूजी, मंदिर और योग सेंटर है. 

Photo Credit - News Nation TV 

एंटीलिया 

अंबानी ने यह प्रोपर्टी 2021 में 592 करोड़ रुपए में खरीदी थी. यह यूके में मौजूद है. इसमें 49 बेडरूम, 27 होल गोल्फ कोर्स और 13 टेनिस कोर्ट है. 

Photo Credit - Time and Leisure  

स्टोक पार्क  

यह न्यूयॉर्क में स्थित लक्जरी होटल है. 2022 में अंबानी ने इसे 728 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. इसका एक दिन के रुकने का किराया 10 लाख रुपये है.

Photo Credit - Sky Scrapercity 

मैंडरिन ओरिएंटल होटल  

अगस्त 2022 में मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अंनत अंबानी के लिए दुबई के पाम जुमेराह बीच पर 640 करोड़ रुपए का एक विला ख़रीदा है. इनके अगल बगल में शाहरुख खान और डेविड बेकहम के विला है. 

Photo Credit - Memphis Tours 

पाम जुमेराह घर  

खिलौने बनाने वाली कंपनी हैम्लेज को मुकेश अंबानी ने 2019 में 620 करोड़ में ख़रीदा था. दुनिया भर में इसके 167 स्टोर है. यह कंपनी अच्छी क्वालिटी के खिलौने बनाती है. 

Photo Credit - Respective Owner  

हैम्लेज टॉय कंपनी 

अंबानी ने 2008 में मुंबई इंडियंस को 750 करोड़ रूपये में ख़रीदा था. अब इसकी वेल्यु 10 हजार करोड़ रुपये है. 

Photo Credit - Respective Owner  

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस  

मुकेश अंबानी की सबसे महंगी चीजों के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे. 

Photo Credit - Yogen Shah