यूट्यूबर गौरव तनेजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
09 जुलाई को गौरव तनेजा का जन्मदिन था तो उनकी पत्नी रितु ने उन्हें बिग सरप्राइज देने की सोची. और गौरव को सोशल मीडिया से दूर रखा.
रितु ने अपने सोशल मीडिया से गौरव के फैन को इस बात की जानकारी दी कि गौरव तनेजा अपना बर्थडे सेलिब्रेशन नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर करेंगे.
रितु ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए 3 मेट्रो कोच भी बुक करवा दी. और गौरव के इंस्टाग्राम स्टेटस के जरिये बताया कि 1:30 pm, sector 51 Noida metro station.
गौरव तनेजा का बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर काफी भीड़ जमा हो गई.
देखते ही देखते हजारों की संख्या में फेंस इकट्ठा हो गए, और भगदड़ सा माहौल हो गया.
राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी होने लगी और मेट्रो स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से लोगो को शांत करवाया.
नोएडा थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने गौरव को धारा 341 और 188 के तहत उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जेल से बेल मिलने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया.
Click Here