दिल्ली में जन्में हनी सिंह का वास्तविक नाम हरदेश सिंह है और 15 मार्च साल 1983 में इनका जन्म हुआ.
Image Source - Yo Yo Honey Singh
पहली पत्नी शालिनी तलवार से प्यार हुआ और फिर शादी और फिर 11 साल बाद तलाक हो गया. फ़िलहाल हनी सिंह एक्ट्रेस टीना थडानी के साथ रिलेशनशिप में हैं.
Image Source - Yo Yo Honey Singh
हनी सिंह अपनी लाइफ को काफी लविश और लक्सरी तरह से जीते है. उनके पास करोड़ों की सम्पति और कई कारें है.
Image Source - Yo Yo Honey Singh
उनके पास दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में काफी अच्छा और महंगा घर है. दिल्ली के पॉश इलाके में लगभग 3 करोड़ रुपए का एक आलीशान फ्लेट है.
Image Source - Yo Yo Honey Singh
हनी के पास कई लग्जरी वॉच का कलेक्शन है जिनमे Patek Philippe Nautilus, स्विस लग्जरी वॉच है. जिनकी कीमत 1 करोड़ रूपये बताई जाती है.
Image Source - Yo Yo Honey Singh
घड़ी के अलावा उनके पास महंगी गाडियों का कलेक्शन है जिसमे , रोल्स रोयस फैंटम, जैगुआर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी आर 8 और ऑडी क्यू 7 है. जिनकी कीमत भी करोड़ो रूपये है.