दुनिया का सबसे ऊंचा पपीते का पेड़ ब्राज़ील में है.

आमतौर पर पपीते के पेड़ की लंबाई 16 फीट से लेकर 33 फीट तक हो सकती है.

लेकिन इस पेड़ की लंबाई 47 फीट और 8.83 इंच है.

आज तक इतना लम्बा पेड़ कही नही देखा गया.

इस पेड़ का रिकॉर्ड गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है.

इस पेड़ को टार्किसियो फोल्ट्ज़ नाम के किसान ने अपने खेत में उगाया है.

इससे पहले भारत में झांटु पॉल नाम के पास दुनिया का सबसे लंबा पपीते के पेड़ का रिकॉर्ड था. जिसकी लम्बाई 46 फीट और 2.33 इंच थी.

इसी तरह की पोस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे 

Arrow