दुनिया की सबसे महंगी चाय
देश दुनिया में चाय के बहुत शौक़ीन है और भारत में पानी के बाद चाय सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है.
चाय आपको बड़े से बड़े होटल से लेकर चाय की थडी में अपने अपने टेस्ट के हिसाब से मिल जाएगी.
यह चाय आपको 5 रूपये से लेकर 500 रूपये तक के बीच मिल जाएगी.
लेकिन दुनिया में एक चाय ऐसी भी है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उठ जायेंगे.
दुनिया की सबसे महंगी चाय चीन के फुजियान प्रांत के वुई पर्वत में उगाई जाती है.
20 ग्राम चाय की कीमत करीब 28,000 डॉलर यानि 23 लाख रूपये से अधिक है.
और इस चाय का नाम है दा होंग पाओ.
FOR MORE STORIES
Visit www.wonderfactshindi.com
और देखे