दुनिया की सबसे महंगी जगह

Pic Source - Google

दीवान टोडरमल दुनिया में ऐसे अकेले व्यक्ति थे जिन्होंने दुनिया की सबसे महंगी जमीन मुगलों से खरीदी थी.

Pic Source - Google

मुगलों ने साल 1705 में श्री गुरु गोबिंद सिंह के बेटे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माँ गुजरी को पकड लिया था.

Pic Source - Google

तीनों को फतेहगढ़ साहिब ले जाया गया जहां मुगलों द्वारा उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया. लेकिन दोनों साहिबजादों ने मना कर दिया.

Pic Source - Google

जिसके बाद मुगलों ने तीनो को प्रताड़ित किया और कई दिनों तक ठंडे बुर्ज में रखा.

Pic Source - Google

कुछ दिन बाद मुगलों ने साहिबजादों को दीवारों में चिनवा कर शहीद कर दिया और माँ गुजरी ने यह सब देखकर प्राण त्याग दिए.

Pic Source - Google

मुगलों ने तीनों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए जमीन नहीं दी और उन्हें गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब के पीछे जंगल में रख दिया.

Pic Source - Google

और मुगलों ने कहा कि कोई भी इनका अंतिम संस्कार नही करेगा. कोई करता है तो उन्हें बड़ी कीमत देनी होगी.

Pic Source - Google

यह सब देखकर टोडर मल, मुगल दरबार के दीवान ने मुगलों से अंतिम संस्कार के जमीन के लिए अनुरोध किया.

Pic Source - Google

तो नवाब ने कहा कि जितनी जमीन चाहिए उतनी सोने की मोहरों बिछा दो वो भी खड़ी.

Pic Source - Google

दीवान टोडरमल ने कई हज़ारों सोने की मोहरों को बिछाकर नवाब से भूमी खरीद ली और श्री गुरु गोबिंद सिंह के बेटे और पत्नी का अंतिम संस्कार फतेहगढ़ साहिब में किया.

Pic Source - Google

FOR MORE STORIES

और देखे