दुनिया का सबसे महंगा शहद

Pic Credit - freepik

यह तो आप सभी जानते हैं कि शहद कभी खराब नहीं होता और सदियों से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

Pic Credit - freepik

आमतौर पर शहद किसी भी दुकान पर सामान्य प्राइज में मिल जाता है. लेकिन एक शहद ऐसा भी है जो काफी अधिक दामों में बिकता है.

Pic Credit - freepik

यह शहद तुर्कीए की सेनटौरी नाम की कंपनी बेचती है. दुनिया का सबसे महंगा शहद कास रिकॉर्ड भी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

Pic Credit - freepik

यह शहद मीठा नही बल्कि थोडा सा कड़वा होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते है जो शरीर के लिए काफी लाभदायक है.

Pic Credit - freepik

इसे बनाने के लिए जंगल में एक गुफा के चारों ओर औषधीय पौधे लगाए जाते हैं ताकि मधुमक्खियां उन पौधों के फूलों का रस चूसकर अच्छी गुणवत्ता का शहद तैयार कर सकें.

Pic Credit - freepik

मधुमक्खियां द्वारा तैयार किये गये शहद की पहले तुर्कीए फ़ूड इंस्टीट्यूट में जाँच की जाती है और फिर मार्किट में बेचा जाता है.

Pic Credit - freepik

दुनिया का सबसे महंगा शहद की कीमत 9 लाख रुपये प्रति किलो है. और इस प्रोसेस को साल में सिर्फ एक बार किया जाता है.

Pic Credit - freepik

FOR MORE STORIES

और देखे