Rolls-Royce La Rose Noire Drop Tail - दुनिया की सबसे महंगी कार

Pic Credit - Rolls-Royce Motor Cars Facebook 

दुनिया की सबसे महंगी कार हाल ही में लांच हुई है. इस कार का नाम है Rolls-Royce La Rose Noire Drop Tail.

Pic Credit - Rolls-Royce Motor Cars Facebook

रोल्स रॉयस की यह कार 2 सीटर है और इसे बनाने में करीब 4 साल का वक्त लगा है. फ़िलहाल अभी इसकी चार यूनिट्स तैयार कर ग्लोबली मार्किट में उतारा है.

Pic Credit - Rolls-Royce Motor Cars Facebook

कार का चेसिस बनाने में एल्यूमीनियम, स्टील और कार्बनफाइबर का इस्तेमाल किया है. इस कार को ब्लैक बकारा रोज से प्रेरित होकर बनाया है जो मखमल जैसा फूल होता है.

Pic Credit - Rolls-Royce Motor Cars Facebook

यह कार का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.75-लीटर की क्षमता का V12 इंजन है. जो 840Nm का टॉर्क पैदा करता है.

Pic Credit - Rolls-Royce Motor Cars Facebook

यह कार सिर्फ 5 सेकंड में 100kph की स्पीड पकड लेती है और टॉप रफ़्तार 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है.    

Pic Credit - Rolls-Royce Motor Cars Facebook

इस कार को कैलिफोर्निया के एक ग्राहक ने आर्डर देकर डिजाईन करवाया है जिसकी डिलीवरी हाल ही में दी गई है.

Pic Credit - Rolls-Royce Motor Cars Facebook

Rolls-Royce La Rose Noire Drop Tail कार की कीमत लगभग 211 करोड़ रुपये है जो अब तक दुनिया की सबसे महंगी कार (world's most expensive car) बताई जा रही है.  

Pic Credit - Rolls-Royce Motor Cars Facebook

FOR MORE STORIES

और देखे