दुनिया की अगर सबसे महंगी कार की बात की जाये तो सबसे पहला ख्याल मर्सिडीज बेंज का आता है.

Most Expensive Car 

मर्सिडीज बेंज की 300 एसएलआर दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है.

Most Expensive Car 

साल 1955 में मर्सिडीज ने 300 SLR बनाकर तैयार हुई थी. इस कार के केवल दो मॉडल है.

Most Expensive Car 

यह क्लासिक कार एक रेसिंग कार भी है जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.

Most Expensive Car 

इस कार को लोग प्यार से 'Mona Lisa Of Cars' भी बोलते है.

यह कार जर्मनी के एक प्राइवेट ऑक्शन में लगभग 1105 करोड़ रुपए में नीलाम हुई है.

Most Expensive Car 

यह कार जिसने खरीदी है उसके नाम का खुलासा नही हुआ है. सबसे मज़े की बात तो ये है कि जिस इंसान ने ये कार खरीदी है न तो इसे घर ले जा सकता है और न ही रोजाना चला सकता है.

Most Expensive Car 

यह कार जर्मनी के स्टटगार्ट में मर्सिडीज के म्यूजियम में रखी जाएगी.

Most Expensive Car 

कार की नीलामी से मिली 1105 करोड़ रुपये की रकम को कंपनी स्टूडेंट के स्कॉलरशिप देने में सहयोग करेगी.