दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

Image Source - wp

दुनिया के सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अमेरिका के न्यूयॉर्क में मौजूद है जिसका नाम ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है.

Image Source - forbes

इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

Image Source - cdn hotels

इस स्टेशन की स्थापना 1903-1913 के बीच हुई थी और यह स्टेशन 48 एकड़ में फैला हुआ है.

Image Source - wp 

इस स्टेशन से रोजाना 660 ट्रेनें चलती हैं और करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं.

Image Source - forbes 

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन में 2 अंडरग्राउंड लेवल है एक लेवल पर 41 और दुसरे पर 26 ट्रैक है.

Image Source - cdn hotels 

इस रेलवे स्टेशन पर हर वर्ष करीब 19 हजार खोया हुआ सामान पाया जाता हैं और जिनमे से 60 फीसदी सामान यात्रियों को दे दी जाती हैं.

Image Source - wp 

FOR MORE STORIES

और देखे