एलन मस्क की सबसे महंगी चीज़ें के बारे में
विश्व के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने 3369 अरब रुपये में ट्विटर को ख़रीद लिया है. इस डील के बाद एलन मस्क की संपत्ति भारी बढोतरी हुई है.
एलन मस्क कई दिग्गज कंपनियों के मालिक है जिनमे Tesla, SpaceX, PayPal, The Boring Company और Neuralink जैसे कंपनियां है.
इन दिग्गज कंपनियों से एलन मस्क की एक कमाई अरबों में है.
एलन मस्क की सभी कंपनियों की मार्किट वैल्यू लगभग 26,460 करोड़ डॉलर है.
एलन मस्क के पास रॉकेट लॉन्चिंग व्हीकल्स भी है जिसका नाम Falcon 9 है. इसकी कीमत 475 करोड़ रुपये है.
एलन मस्क के पास अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में Bel Air Mansion है, जो 20,248 वर्ग फ़ीट में फैला हुआ है, जिसकी कीमत 130 करोड़ रूपये है.
एलन मस्क के पास सैकड़ों लग्ज़री कार है जिनकी कीमत 300 करोड़ रूपये है.
एलन मस्क के पास प्राइवेट जेट है और यॉट्स है जिसकी कीमत 5,359 करोड़ रूपये है.
Click Here