इंसान का सबसे वफादार दोस्त कुत्ता होता है. जिसे लोग अपने घरों में रखते हैं. और घर का सदस्य समझते है.
Pic Credit - Freepik
कुत्ता बेजुबान जानवर है लेकिन अपनी समझ से दूसरों की मदद करता है लेकिन जब खुद मुसीबत में होता है तो अपनी परेशानी दुसरो को बता नहीं पाता.
Pic Credit - Freepik
आमतौर पर आपने देखा जाता है कि कुत्ते जीभ बाहर निकालकर हांफते है. जिसके कई कारण है.
Pic Credit - Freepik
पहला कारण गर्मी में इंसानों को जब पसीना आता है तो उनकी त्वचा के माध्यम से पानी बाहर निकल जाता है लेकिन कुत्तो की त्वचा में पसीने बाहर निकलने की ग्रंथियां नही होती है.
Pic Credit - Freepik
तो इस स्थिति में कुत्ते अपनी जीभ बाहर निकालकर तापमान बनाए रखने के लिए हांफते हैं जिससे उनका शरीर ठंडा रह सके.
Pic Credit - Freepik
दूसरा कारण वह अपने प्यार और इमोशन को जीभ बाहर निकालकर दिखाते है.