क्या सच में टैटू बनवाने से सरकारी नौकरी नहीं मिलती
Pic Source - Free Pik
आज कई युवा ऐसे हैं जो अपने शरीर पर टैटू बनवाते हैं और कई बार यही टैटू उनके लिए मुसीबत बन जाते हैं.
Pic Source - Free Pik
देश में कई ऐसी सरकारी नौकरियां हैं जहां शरीर पर टैटू बनवाने पर नौकरी नहीं दी जाएगी. सरकारी नौकरी के साथ साथ पब्लिक सेक्टर में भी टैटू बनवाने की अनुमति नहीं है.
Pic Source - Free Pik
अगर आपने इन परीक्षा को पास किया है जिनमे भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय सेना, भारतीय नेवी, भारतीय वायुसेना, भारतीय तटरक्षक बल और पुलिस है.
Pic Source - Free Pik
और इस परीक्षा को पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट के दौरान बॉडी पर कही टैटू पाया गया तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
Pic Source - Free Pik
फ़िलहाल टैटू के साइज़ को लेकर कोई नियम नही बताये गए है लेकिन शरीर पर टैटू पाए जाने पर नौकरी नही दी जाएगी.
Pic Source - Free Pik
सरकार के कहना है कि टैटू होने से कई रोग हो सकते है जिनमे हेपेटाइटिस A & B, चर्म रोग और HIV जैसी बीमारी.
Pic Source - Free Pik
इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से अगर कोई व्यक्ति पकड़ा भी जाता है तो उसे टैटू से आसानी से पहचाना जा सकता है.