आखिर क्यों पालतू कुत्तों की पूंछ काटी जाती है? क्या है इसके पीछे की वजह
दिन पे दिन कुत्ते पालने का चलन बढता जा रहा है. आज कल घरों में पेट रखना लोगो के लिए जरुरी सा हो गया है.
कुत्ते अपनी पूंछ के जरिये लोगो से संवाद करते है. और अपनी प्रतिक्रिया दुसरो के साथ शेयर करते है.
कुत्ते भागते हुए और तैरते हुए अपनी पूंछ से बैलेंस ये सभी काम करते है.
बिना पूंछ वाले कुत्ते अपना इमोशन लोगो से शेयर नही कर सकते है.
कुत्तो की पूंछ कंटने से उनकी दौड़ने की स्पीड बढती है और साथ ही उनकी पीठ भी मजबूत रहती है.
कई उत्पति जीव ऐसे होते है जो कुत्तो की पूंछ पकड़कर उन्हें परेशान करते है.
आजकल तो कुत्तो की पूंछ काटने का ट्रेंड सा बन गया है.
लेकिन भारत को छोड़कर बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और फ़िनलैंड जैसे देशों में कुत्तो की पूंछ काटने पर बैन है.
Learn more