कौन है बालमणि अम्मा जिन्हें Google Doodle ने अपने अंदाज़ में याद करके उनका जन्मदिन मनाया. 

बालमणि अम्मा एक कवयित्रियां थी जिन्होंने अपने लेखन से लोगो के दिल में जगह बनाई. 

बालमणि अम्मा का जन्म 19 जुलाई 1909 में केरल के मालाबार जिले में हुआ था. उन्होंने शिक्षा अपने चाचा नलप्पट नारायण से घर पर ही ली थी.

सिर्फ 19 साल की उम्र में उनकी शादी मलयालम अखबार 'मातृभूमि' के डायरेक्टर और एडिटर वी.एम. नायर से हो गई थी.

बालमणि की पहली कविता कोप्पुकाई थी तो साल 1930 में पब्लिश हुई थी. और सिर्फ 21 साल की उम्र में 20 से ज्यादा कविताओं प्रकाशित किये.

बालमणि अम्मा के लेखन शैली की वजह से उन्हें पद्म भूषण, सरस्वती सम्मान और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है. इसलिए इन्हें लोग “मातृभूमि की कवयित्री”के नाम से पुकारते है.

बालमणि अम्मा की बेटी भी उपन्यासकार हैं जिनका नाम कमला दास है. इनकी ऑटोबायोग्राफी माई स्टोरी साल 1976 में रिलीज़ हुई थी. 

बालमणि अम्मा का निधन 29 सितंबर 2004 को अल्जाइमर रोग की वजह से कोच्चि में हो गया था.