दुनिया के 5 सबसे अमीर एक्टर

जेरी सीनफेल्ड दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 8200 करोड़ रुपये है.

Pic Credit - Jerry Seinfeld

जेरी सीनफेल्ड 

टायलर पेरी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं. उनकी नेट वर्थ भी 8200 करोड़ रुपये है.

Pic Credit - Tyler Perry

टायलर पेरी 

तीसरे स्थान पर ड्वेन जॉनसन हैं. उनकी नेटवर्थ 6500 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.

Pic Credit - Dwayne Johnson

ड्वेन जॉनसन 

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर एंट्री की है. इनकी नेट वर्थ 6300 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Pic Credit - Shah Rukh Khan

शाहरुख खान 

पांचवें स्थान पर टॉम क्रूज हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 590 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Pic Credit - Tom Cruise

टॉम क्रूज 

इस लिस्ट के छठे पायदान पर है जैकी चैन. इनकी नेट वर्थ 4200 करोड़ रुपये बताई गई है.

Pic Credit -Jackie Chan

जैकी चैन 

FOR MORE STORIES

और देखे