कौन हैं सऊदी अरब की पहली महिला एस्ट्रोनॉट 

Pic Credit - Google

आज के परिवेश में हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी देखी जा रही है. फिर चाहे वो रूढ़िवादी देश ही क्यों न हो.

Pic Credit - Google

सऊदी अरब की रेयाना बरनावी नाम की महिला एस्ट्रोनॉट 9 मई 2023 को स्पेस में जाने को तैयार हो रही है.

Pic Credit - Google

वह रायाना इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगी. उनके साथ पुरुष एस्ट्रोनॉट भी होंगे. यह दोनों स्पेस स्टेशन से रवानगी लेंगे.

Pic Credit - Google

33 साल की बायोमेडिकल रिसर्चर रेयाना ने न्यूज़ीलैंड के ओटागो यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई पूरी की.

Pic Credit - Google

करीब 9 साल कैंसर स्टेम सेल पर रिसर्च करने के बाद रेयाना इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के मिशन से जुडी.

Pic Credit - Google

यह तो आप सभी जानते है कि सऊदी अरब में महिलाओं को कई चीजों पर पाबंदी है. लेकिन कुछ सालों में कुछ काम महिलाओं के हित में हुए है.  

Pic Credit - Google

FOR MORE STORIES

और देखे