कौन है पंजाब के सीएम की होने वाली वाइफ डॉ. गुरप्रीत कौर
भगवंत मान की होने वाली वाइफ गुरप्रीत कौर कुरुक्षेत्र, हरियाणा की रहने वाली है. पिहोवा में उनका घर है.
गुरप्रीत कौर ने साल 2017 में मुलाना मेडिकल कॉलेज, अंबाला से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की.
इनके पिता का नाम इंद्रजीत सिंह किसान हैं और इनकी तीन बेटियां है, गुरप्रीत सबसे छोटी है.
भगवंत मान के ससुराल वालो के पास गुमथला गढू गांव में 50 एकड़ जमीन है.
गुरप्रीत की बड़ी बहन अमेरिका में और दूसरी बहन ऑस्ट्रेलिया में रहती है.
गुरप्रीत की माता का नाम राज हरजिंद्र कौर है जो एक हाउसवाइफ है.
भगवंत मान और गुरप्रीत से लगभग 16 साल बड़े है.
भगवंत मान का जीवन परिचय
Click Here