पुलिस की वर्दी में कंधे पर रस्सी क्यों लगी होती है?

Pic Source - Google

पुलिस की वर्दी में कंधे पर रस्सी का खास काम होता है. इस रस्सी को लान्यार्ड कहते है.

Pic Source - Google

पुलिस यूनिफॉर्म में लगी यह रस्सी कंधे से होते हुए उनकी सीने वाली पॉकेट में जा रही होती है. और उस पॉकेट में सीटी से बंधी होती है.

Pic Source - Google

अब सवाल यह है कि क्या हर पुलिस वाले के पास सीटी होती है क्या?

Pic Source - Google

पुलिस वाले इस सिटी का उपयोग इमरजेंसी में करते है. अगर इमरजेंसी में कसी तरह की गाड़ी को रोकना है तो पुलिसकर्मी फटाफट से सीटी का इस्तेमाल कर सकती है.

Pic Source - Google

इसके अलावा किसी इमरजेंसी स्थिति में एक पुलिसकर्मी अपन से थोडा दूर दुसरे पुलिसकर्मी को कोई सुचना देनी है तो सिटी बजाकर दे सकता है.

Pic Source - Google

आमतौर पर इन सिटी का उपयोग ट्रैफिक पुलिस ज्यादा करती है.    

Pic Source - Google

FOR MORE STORIES

और देखे