मिलिए उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर से 

Pic Source - Google

उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर का नाम रेखा लोहनी पांडे है. जो उत्तराखंड के बागेश्वर के गरुड़ की रहने वाली है.

Pic Source - Google

रेखा अपने पति के साथ अल्मोड़ा के रानीखेत में रहती है उनके पति मुकेश चंद्र पांडेय आर्मी से रिटायर है और उनके पति की ख़राब सेहत को लेकर रेखा टैक्सी ड्राइवर बनी.

Pic Source - Google

रेखा के पति ने रिटायर होने बाद टैक्‍सी का काम शुरू किया. शुरुआत में खुद टैक्‍सी चलाया करते थे लेकिन अचानक उनकी तबीयत होने लगी.

Pic Source - Google

कुछ दिनों तक तो टैक्‍सी चलाने के लिए ड्राइवर रखा लेकिन उन्हें फायदे की जगह नुकसान होने लगा. जिसके बाद रेखा ने यह ज़िम्मेदारी अपने सर ली.

Pic Source - Google

वैसे रेखा ने सामाजिक कार्य में एमए और एडवोकेसी की पढ़ाई की है. रोजाना सुबह टैक्सी लेकर घर से निकल जाना और सवारियां की तलाश में सारा दिन निकल जाता था.

Pic Source - Google

रेखा तीन बेटियों की माँ है और शुरुआत के दिनों में तो परिवार और समाज के ताने सुनने पड़ते थे लेकिन उन पर ध्यान न देकर अपने काम में लगी रही.

Pic Source - Google

लेकिन धीरे धीरे सब सही होता गया पति की सेहत भी दिन पे दिन बेहतर होती गई. उनके इस जज्बे से आज पूरा समाज उनके साथ खड़ा है इसी के साथ ही उत्तराखंड के मंत्री का भी पूरा सहयोग मिला हुआ है.   

Pic Source - Google

FOR MORE STORIES

और देखे