वर्ष 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही है.
Photo Credit - Tina Dabi
IAS टीना डाबी ने 28 मार्च को जयपुर के एक होटल में 2013 बैच के IAS ऑफिसर प्रदीप गवांडे से सगाई की और 22 अप्रैल को दोनों सात फेरे लेंगे.
Photo Credit - Tina Dabi
IAS टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर है. और IAS प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग के निर्देशक के पद पर है.
Photo Credit - Tina Dabi
टीना डाबी ने UPSC 2015 बैच के दूसरी रैंक हासिल करने वाले अतहर आमिर खान से साल 2018 में शादी की थी, इनका रिश्ता ज्यादा नही चला और 2021 में तलाक हो गया. वर्तमान में अतहर आमिर खान श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर है.
Photo Credit - Google
प्रदीप गवांडे टीना डाबी से 13 साल बड़े है. टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ तो वही प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 में हुआ. प्रदीप महाराष्ट्र के रहने वाले है और राजस्थान के कई जिलों में कलेक्टर के पद पर भी रह चुके है.
Photo Credit - Tina Dabi
प्रदीप गवांडे एक डॉक्टर है और उन्होंने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से MBBS किया है. कुछ समय हॉस्पिटल्स में नौकरी करने के बाद UPSC की तैयारी की.
Photo Credit - Tina Dabi
प्रदीप गवांडे और टीना डाबी SC कम्युनिटी से आते है और प्रदीप भी मराठी है और टीना की माताजी भी मराठी है.
Photo Credit - Tina Dabi
प्रदीप और टीना की मुलाकात मई 2021 में हुई थी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान टीना और प्रदीप हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ काम कर रहे थे साथ काम करते करते दोस्त बने और कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने के फैसला लिया.