ट्विन टावर गिराने में कितना खर्च आया

ट्विन टावर को गिराने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिया. और इस विशाल बिल्डिंग को 28 अगस्त 2022 को 2:30 बजे गिराया गया.

32 मंजिला इस ईमारत में 3500 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक पदार्थ डालकर तारो से जोड़ा गया.

इमल्शन, प्लास्टिक और डायनामाइट को मिलाकर विस्फोटक पदार्थ तैयार किया गया. और बिल्डिंग को नीचे लाने के लिए वॉटरफॉल ब्लास्ट मेथड का इस्तेमाल किया गया.

शॉर्ट एक्सप्लोडर का बटन दबाते ही सिर्फ 9 सेकंड में ब्लास्ट हुआ और 15 सेकंड में पूरी इमारत ध्वस्त हो गई.

इस बिल्डिंग का मलबा उठाने में तक़रीबन तीन महीने का समय लगेगा.

ट्विन टावरों को बनाने में 200 करोड़ का खर्चा आया था और इसे गिराने में 20 करोड़ रुपये का खर्चा आया.

5 करोड़ रूपये बिल्डिंग के मालिक देंगे और बाके के रूपये मलबे को बेचकर दिया जायेगा जिनमे स्टील लोहा आदि है.

ट्विन टावरों को तोड़ने का जिम्मा एडिफिस कंपनी ने लिया है और इसके साथ ही 100 करोड़ का बीमा कवर भी किया है ताकि आसपास के लोगो को कोई नुकसान हो तो भरपाई हो जाये.