आज दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगी शराब एक समय पर देखने को मिलती है. जिसकी कीमत सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Pic Credit - Google
इस टकीला की बोतल पर 6400 डायमंड्स लगे हुए है. जिसकी कीमत 25.4 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह शराब मैक्सिको में पहली बार लांच हुई थी.
Pic Credit - Google
टकीला ले 925
यह शराब सौ साल पुरानी है इसकी बोतल को स्टर्लिंग प्लैटिनम और 24 कैरेट गोल्ड में डुबोकर फिर उसके ऊपर 6500 कटे हुए डायमंड्स से सजाया गया है. इसकी कीमत 14 करोड़ रूपये बताई जाती है.
Pic Credit - Google
हेनरी IV डुडोगॉन हेरिटेज कॉन्यैक
इस शराब की हर एक बोतल के बीच में स्वरोस्की क्रिस्टल से सजाया गया है. जिसका इस्तेमाल सिर्फ गार्निशिंग के लिया किया गया है. इसकी कीमत कीमत 7 करोड़ 30 लाख रूपये बताई जाती है.
Pic Credit - Google
डीवा वोदका
यह एक महंगी शैंपेन है. इस बोतल की साइज़ बाकी बोतल की तुलना में बड़ी होती है और इसे गोल्ड से बनाया जाता है. इसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जाती है.
Pic Credit - Google
अमांडा डी ब्रिगनैक मिडास
यह दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की है. इस दारू की अब तक सिर्फ 12 बोतलें ही बनी है. इस शराब की एक बोतल की कीमत 1 करोड़ 50 लाख से अधिक है.