रोशनी नादर मल्होत्रा HCL टेक्नोलॉजीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ है. और वह HCL के फाउंडर शिव नाडार की इकलौती संतान है. इनकी नेटवर्थ करीब 84,330 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Pic Credit - Google
रोशनी नादर मल्होत्रा
फाल्गुनी नायर लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी Nykaa की फाउंडर और सीईओ है. एक दशक पहले इस ब्रांड की शुरुआत की और आज इसकी नेटवर्थ करीब 57,520 करोड़ रुपये है.
Pic Credit - Google
फाल्गुनी नायर
बायोफार्मास्युटिकल कंपनी Biocon की संस्थापक और सीईओ किरण मजूमदार-शॉ है. इनकी नेटवर्थ 22,350 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Pic Credit - Google
किरण मजूमदार-शॉ
नीलिमा Divi's Laboratories की बोर्ड डायरेक्टर है. इनकी नेटवर्थ 28,180 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Pic Credit - Google
नीलिमा मोटापर्ती
राधा Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बु की सिस्टर है. और इसमें वह Zoho Mail के प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर तैनात हैं. इनकी नेटवर्थ 26,260 करोड़ रुपये बताई गई है.
Pic Credit - Google
राधा वेम्बु
लीना मुंबई बेस ग्लोबल बायोटेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन यूएसवी की फाउंडर है. इनकी नेटवर्थ 24,280 करोड़ रुपये के आस पास बताई जाती है.
Pic Credit - Google
लीना गांधी तिवारी
नेहा डेटा स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी बिजनेस कॉन्फ्लुएंट की सह-संस्थापक हैं. इनकी नेटवर्थ 13,380 करोड़ बताई गई है.
Pic Credit - Google
नेहा नरखेड़े
वंदना लाल डॉ लाल पैथलैब्स के कार्यकारी निदेशक हैं. उनकी नेटवर्थ 6,810 करोड़ रुपये बताया गया है.
Pic Credit - Google
वंदना लाल
रेणु मुंजाल हीरो फिनकॉर्प की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, उनकी नेटवर्थ 6,620 करोड़ रुपए बताई गई है.