दुनिया की सबसे महंगी कॉफी की कीमत सुनकर आप दंग रह जाओगे.
इस दुर्लभ कॉफी का नाम जाकू बर्ड है.
जाकू बर्ड ब्राज़ील की एक चिड़िया का नाम है.
जाकू बर्ड चिड़िया बेहद अच्छी क्वॉलिटी के बीन खाती है.
चिड़िया की पॉटी से बीन को इकट्टा कर कॉफी बनाई जाती है.
इस प्रोसेस में कॉफी मेहनत होती है , सारा काम हाथो से किया जाता है.
इस कॉफी का स्वाद थोडा मीठा और नटी सा है.
जाकू बर्ड कॉफी की कीमत 73 हज़ार रुपये प्रति किलो है.
क्या आप भी ऐसी कॉफी पीना चाहेंगे.
ClicK Here