द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और 5 दिनों में फिल्म ने 60.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में बताया है कि द कश्मीर फाइल्स को बनाने के लिए 5000 घंटों की कड़ी रिसर्च की गई थी, और 15000 पेज के अलग अलग तरह के डॉक्यूमेंट इकट्ठा किए गए, इन डॉक्यूमेंट में कश्मीरी पंडितों से जुड़ी सभी तरह की जानकारी थी।
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी वाइफ पल्लवी जोशी ने तक़रीबन 700 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों से वार्तालाप की और इस वार्तालाप को रिकॉर्ड भी किया. विवेक और पल्लवी पीड़ित कश्मीरी पंडितों से मिलने के पुरे देश के कई शहरों में चक्कर भी लगाए थे.
पीड़ित कश्मीरी पंडितों ने इस मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज लोगो से मुलाकात भी की थी लेकिन किसी ने इच्छा नही जताई.
वर्ष 2018 में डायरेक्टर विवेक रंजन के पास एक आदमी आया और उसने कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाने को लेकर अपनी बात रखी. लेकिन विवेक रंजन ने फिल्म को बनाने का फैसला करने के लिए ढेड़ महीने का वक्त लिया.
इस फिल्म को बनाना कोई आसान नही था आतंकवादियों का भी खतरा था, लेकिन डायरेक्टर विवेक और उनकी पत्नी पल्लवी ने हार नही मानी और फिल्म को शूटिंग शुरू कर दी.
द कश्मीर फाइल्स की पूरी शूटिंग सिर्फ 1 महीने में ही पूरी हो गई थी. शूटिंग के दौरान विवादों का का सामना करना पड़ा. फिल्म के मेकर्स के खिलाफ फतवा तक जारी हो गया था. लेकिन उन्होंने धैर्य रखा और और शूटिंग पूरी की.
शूटिंग के आखिरी दिन पूरी टीम लोकेशन से ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे. इस मूवी की शूटिंग 2020 में शुरू की गई थी लेकिन कोरोना के चलते शूटिंग को बीच में ही रोकनी पड़ी.
डायरेक्टर विवेक ने कहा कि इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और जल्द ही इस पर हम एक वेब सीरीज भी बनायेंगे