द कश्मीर फाइल फिल्म को बनने में चार साल का वक्त लगा.
द कश्मीर फाइल १९९0 के दशक में कश्मीर से पंडितों को भगाने और उनका नरसंहार किया गया.
वर्ष 1990 में कश्मीर घाटी में 75 हज़ार से ज्यादा लोग रहते थे लेकिन आतंकवादियों के डर से 70 हज़ार परिवारों ने घाटी छोड़ दिया . जिसमे से 399 कश्मीरी पंडितों को हत्या कर दी गई थी.
मूवी में दिखाए गए विडियो में बिट्टा कराटे ने ये स्वीकार दिया था कि उसने 20 कश्मीरी पंडितो की हत्या की थी. ये सच में उसने कहा थे लेकिन बाद में पलट गया.
बिट्टा कराटे अभी जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट का अध्यक्ष है। 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के बाद राजनिति में आ गया था.
द कश्मीर फाइल्स को भारत में 561 स्क्रीन और विदेश में 113 स्क्रीन मिली है. जो काफी कम है. इसके बावजूद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रखा है.
द कश्मीर फाइल्स ने तीन दिनों में 27.15 करोड़ का कारोबार किया है. शुक्रवार को ३.55 करोड़, शनिवार को ८.50 करोड़ और शनिवार को १५.१० करोड़.
इस फिल्म को IMDb से 10 में से ८.3 रेटिंग मिली है.
ऐसी ही जानकारी लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे