द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है, इस फिल्म ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कमाई के कई रिकॉर्ड बनाये है.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कमाई की शुरुआत भले ही कम थी लेकिन धीरे धीरे फिल्म ने रफ़्तार पकड ली. और यह फिल्म 200 करोड़ी फिल्म बन गई है.
द कश्मीर फाइल्स ने 11 मार्च को रिलीज़ हुई थी और 13 दिनों में यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
इस फिल्म ने पहले 3 दिनों में 27 करोड़ 15 लाख रूपये का कारोबार किया. और धीरे धीरे फिल्म ने रफ़्तार पकड़ी
और दुसरे हफ्ते शुक्रवार को इस फिल्म ने 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़ , और बुधवार को 10.03 करोड़ की कमाई की.
इस लिहाजे से इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए नया कीर्तिमान रचा है. जिस तरह ये फिल्म बॉक्सऑफिस में चल रही है वो वाकई में काबिल-ए- तारीफ है.
द कश्मीर फाइल्स नया इतिहास रचते हुए कम बजट की फिल्म ने पैंडमिक एरा की सबसे ज्यादा कमाई करने वालीहिंदी फिल्म बन गई है।
द कश्मीर फाइल्स ने सूर्यवंशी, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, संजू, तान्हाजी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है.
अगर ऐसी ही ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाती गई तो जल्द ही दंगल 2 और बाहुबली जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ देगी.