क्या आपको बता है दाढ़ी बनाने के लिए हम जिस ब्लेड का इस्तेमाल करते है उसे हमारा पेट हज़म कर सकता है वो भी बड़े आराम से.

Pic Credit - freepik

हमारे पेट में एक खास तरह का एसिड पाया जाता है जिसकी मदद से हम जो कुछ खाते है उसे पचाया जा सके.

Pic Credit - freepik

अगर हम गलती से ब्लेड भी खा जाये तो वो एसिड उसे भी गला कर पचा जायेगा.

Pic Credit - freepik

पेट में पाए जाने वाले एसिड को गैस्ट्रिक एसिड या फिर गैस्ट्रिक जूस कहते है. यह एक पाचक रस होता है.

Pic Credit - freepik

गैस्ट्रिक एसिड सोडियम क्लोराइड, और पोटेशियम क्लोराइड से मिलकर बना होता है.

Pic Credit - freepik

हमारे पेट में खाने और पीने के साथ कई प्रकार के कीटाणु भी जन्म लेते है, मगर इन्ही एसिड की वजह से वो कीटाणु पेट में मारे जाते है.

Pic Credit - freepik

अगर इस एसिड को pH स्केल पर मापा जाये स्वस्थ पेट का एसिड लेवल 1.0 से 2.0 होता है.

Pic Credit - freepik

इतना खतरनाक एसिड हमारे पेट में होने के बावजूद भी हमें इससे खतरा क्यों नही होता दरअसल ये एसिड हमारे पेट में  एक थैली के अंदर सुरक्षित रहता है और वो थैली म्यूकोसल प्रोटीन से बनती है. 

Pic Credit - freepik

ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे 

Arrow