दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्ते

इस नस्ल के कुत्ते काफी खतरनाक होते है. कुछ देशों में तो पिट बुल को रखने पर बैन लगा रखा है. फिर भी लोग उन्हें पालते है. इनका वजन 16 से 28 किलो तक होता है.

पिट बुल 

Photo Credit - Google

इस नस्ल के कुत्ते काफी फुर्तीले और शक्तिशाली होते है. कुछ ही पल में ये काटने में माहिर है. इनका वजन 35 से 45 किलो के बीच होता है.

रॉट वेल्लर

Photo Credit - Google

इस नस्ल के कुत्ते को अधिकतर पुलिस के द्वारा काम में लिए जाते है. यह डॉग 108 किलो के प्रेशर से हमला करता है. इसका वजन 30 से 40 किलो होता है.

जर्मन शेफर्ड

Photo Credit - Google

इस नस्ल के कुत्ते को भी पुलिस काम में लेते है. लेकिन कुछ लोग इन्हें अपने घरो में पालते है. इस प्रजाति के कुत्ते अक्सर अंजान को देखकर भोंकते है. इसका वजन 35 से 45 किलो होता है.

डाबरमैन पिन्स्चर

Photo Credit - Google

यह डॉग भी काफी आक्रामक स्वभाव का होता है. सिका वजन 50 किलो के आसपास होता है.

बुलमास्टिफ

Photo Credit - Google

इन नस्ल के डॉग खरतनाक होने के बावजूद काफी समझदार होते है. इस तरह के डॉग बर्फीली जगहों पर पाए जाते है. इनका वजह 20 से 25 किलो के बीच होता है.

हस्की

Photo Credit - Google

इस नस्ल के कुत्ते अमेरिका में पाए जाते है. यह डॉग काफी इंटेलिजेंट होने के साथ काफी एनरजेटिक भी होते है.

मालाम्यूट

Photo Credit - Google

इस किस्म के डॉग भेड़िये की तरह दीखते है. यह डॉग भी कई जगहों पर बैन है.

वोल्फ हाइब्रिड

Photo Credit - Google

यह डॉग अपने जबड़ो से किसी को भी आसानी से खा सकता है. 

बॉक्सर

Photo Credit - Google

वैसे ये डॉग काफी शांत स्वभाव के होते है लेकिन ट्रेनिंग के बाद ये काफी खतरनाक बन जाते है. इस प्रजाति के डॉग को किलिंग मशीन भी बोलते है.

ग्रेट डैन

Photo Credit - Google