प्यार की खातिर टीचर ने करवाया जेंडर चेंज, करी स्टूडेंट से शादी
Photo Credit - Ani
राजस्थान के एक सरकारी स्कूल की फीमेल टीचर ने पहले अपना जेंडर चेंज किया और फिर अपने ही स्टूडेंट से शादी रचाई.
भरतपुर के सरकारी स्कूल में फिजिकल टीचर मीरा कुंतल ने अपना जेंडर चेंज कर लड़का बन गई और मीरा से बन गई आरव. अब लोग उन्हें आरव के नाम से जानते है.
मीरा का जन्म तो एक लड़की के रूप में हुआ था लेकिन उनके हाव-भाव और लक्षण लड़कों जैसे ही थे यहाँ तक कि उनका कपडे पहनने का तरीका भी बिलकुल लड़कों जैसा ही था.
Photo Credit - Ani
मीरा थी लड़की लेकिन उन्होंने अपने पहचान यानि लड़की से लड़का बदलने का फैसला किया और दिल्ली के एक हॉस्पिटल में अपना जेंडर चेंज करवाया.
लगभग 1 साल तक जेंडर चेंज सर्जरी में समय लगा और अंतत सर्जरी के बाद मीरा से बन गई आरव. इसी दौरान उनकी मुलाकात उनकी स्टूडेंट कल्पना से हुई. इन्होने मीरा का काफी ध्यान रखा और इस दौरान उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई इन्हें पता ही नही चला.
मीरा से आरव बनने के बाद दोनों में प्यार और भी अधिक बढ़ गया और दोनों ने दोस्ती के रिश्ते तो नया नाम देने का फैसला किया.
Photo Credit - Ani
4 नवंबर 2022 को कल्पना और आरव ने शादी कर ली और जन्मों तक साथ देने का वादा किया.