ये हैं दुनिया के सात अजूबे

Pic Credit - Google

ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित यमुना नदी के तट पर है. इसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनाया था.

Pic Credit - Google

ताजमहल, भारत

20 साल में बनी 21,196 किलोमीटर की यह दीवार चीन के शासक किन शी हुआंग ने इसे बनाया था. इसे दुनिया का सबसे लंबा कब्रिस्तान भी कहा जाता है.

Pic Credit - Google

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना

125 फीट लंबी द रिडीमर मूर्ति का निर्माण फ्रांस में किया गया है और फिर इसे ब्राजील के एक पहाड़ की चोटी पर स्थापित किया गया है. साल भर में तीन से चार बार इस मूर्ति से बिजली टकराती है.

Pic Credit - Google

क्राइस्ट द रिडीमर, ब्राजील

यह एक ऐसी ऐतिहासिक धरोहर जो माया सभ्यता से जुड़ी है. इसका निर्माण 9वीं से 12वीं शताब्दी के मध्य करवाया गया था. यहाँ कई मंदिर, पिरामिड, और खेल के मैदान है. इस जगह पर अजीबोगरीब आवाजे भी सुनाई देती है

Pic Credit - Google

चिचेन इट्जा, मैक्सिको

इसका निर्माण सम्राट टाइटस वेस्पेशियन ने 70 ई और 82 ई के मध्य करवाया था. 9 साल में बनकर तैयार हुई इस जगह के अंदर 4 लाख लोगो को मारा गया था. और इसे दुनिया का प्राचीन एम्फीथिएटर भी कहा जाता है.

Pic Credit - Google

कालीजीयम, इटली

साउथ अमेरिकी के पेरू में मौजूद माचू पिच्चू को इंकाओं का खोया हुआ शहर कहा जाता है. यह ऐतिहासिक देवालय है जिसे 1983 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल का हिस्सा बनाया.

Pic Credit - Google

माचू पिच्चू, पेरू

यह एक ऐतिहासिक नगर है जिसे गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से बनाया गया है. और इस रंग की वजह से इसे पेट्रा रोज शहर के नाम से भी जानते है. इसमें मंदिर और मकबरें मौजूद है.   

Pic Credit - Google

पेट्रा, जॉर्डन

FOR MORE STORIES

और देखे