नीलाम हुआ दुनिया का सबसे महंगा हीरा
विश्व का दुर्लभ और सबसे बड़ा ब्लू डायमंड को सोदबी ऑक्शन हाउस, हांगकांग में बेचा गया है.
इस ब्लू हीरे को कलिनन माइन, दक्षिण अफ्रीका में 39.34 कैरेट के खुरदुरे टुकड़े से काटकर निकाला गया है.
इस हीरे की रंग की ग्रेडिंग सबसे टॉप पर है जो सिर्फ अब तक 1 प्रतिशत डायमंड पर है.
यह हीरा हांगकांग के बाज़ार में 437 करोड़ रु. में बिका है।
ब्लू डायमंड 15.10 कैरट का है जिसे 'द डी बीयर्स कलिनन ब्लू' नाम से भी जाना जाता है.
ब्लू डायमंड पिछले साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका की खदान से निकला गया था.
पिछले साल ब्लू डायमंड की बोली 360 करोड़ रूपये लगी थी.
ऐसी जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे
Arrow
Click Here