PC - Lin Laishram
बॉलीवुड के एक्टर रणदीप हुडा ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ 29 नवंबर को इम्फाल में शादी कर ली है.
PC - Lin Laishram
यह शादी मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. शादी में रणदीप के परिवार के साथ कुछ करीबियों थे.
PC - Lin Laishram
दोनों कपल के बीच करीब 10 साल का अंतर है. रणदीप 47 साल के और लिन 37 साल की है.
PC - Lin Laishram
इम्फाल की रहने वाली लिन लैशराम एक मॉडल, एक्ट्रेस और बिज़नेस वीमेन है.
PC - Lin Laishram
लिन इंडिया फैशन वीक, न्यूयॉर्क ब्राइडल वीक जैसे फैशन शो का हिस्सा रही है. वह कोई फिल्मो में भी नज़र आ चुकी है.
PC - Lin Laishram
ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद मैरी कोम, उम्रिका, रंगून, अक्सोन, जाने जान और मटरू की बिजली का मंडोला में भी नज़र आ चुकी है.
PC - Lin Laishram
लिन न्यूयॉर्क में रहती थीं और वहीं मॉडलिंग करती थीं. तब वहां के स्टेला एडलर के आर्ट ऑफ एक्टिंग स्कूल में पढाई की. इसके बाद मुंबई आ गई और थिएटर करने लगी.
PC - Lin Laishram
लिन ने टाटा तीरंदाजी अकादमी से तीरंदाज की ट्रेनिंग भी ली है और जूनियर नेशनल चैंपियन है.
PC - Lin Laishram