राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 62 साल की उम्र में निधन हो गया.
राकेश झुनझुनवाला ने निवेश बाज़ार में सिर्फ 5 हज़ार से 40,000 करोड़ रुपये बनाये.
राकेश झुनझुनवाला की वर्ष 1988 में नेट वर्थ 1 करोड़ थी. जो वर्ष 1993 में जाकर 200 करोड़ रूपये हो गए थी.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला भारत के 36वें और दुनिया के 440वें सबसे अमीर व्यक्ति है.
राकेश झुनझुनवाला के पास ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कई महंगी और लक्सरी कार है.
राकेश झुनझुनवाला का मुंबई के मालाबार हिल पर एक 14 मंजिला आलीशान घर है. जिसकी जमीन की कीमत 371 करोड़ रूपये है.
राकेश झुनझुनवाला की मोटी कमाई साल 2011 में टाइटन ज्वेलरी कंपनी तनिष्क के स्टॉक से हुई. फेस्टिवल सीजन में सिर्फ 10 मिनट में राकेश को 850 करोड़ का मुनाफा हुआ.
साल 2021 की रिपोर्ट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ 43.39 हजार करोड़ रुपये के आस पास है.