राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 32 शेयर है जिनमे बड़े शेयर टाइटन,इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एस्कॉर्ट, जुबिलेंट फार्मा, स्टार हेल्थ, मेट्रो ब्रांड्स, टाटा मोटर्स, नजारा टेक्नोलॉजी, टाटा कम्युनिकेशंस, और टाटा मोटर्स जैसे शेयर हैं.
राकेश के पास टाइटन कंपनी के 44.5 करोड़ शेयर है जिसकी कीमत 11 हज़ार करोड़ है. इसके अलावा Crisil Ltd. के 40 लाख शेयर 1,301.9 करोड़ के है.
NCC Ltd. के 7.8 करोड़ शेयर 500 करोड़ के और Fortis Healthcare Ltd. के 898.9 करोड़ के शेयर है.
केनरा बैंक के 822.5 करोड़ के शेयर और Federal Bank के 839 करोड़ के शेयर है.
Star Health and Allied Insurance Company के 7 हज़ार करोड़ के शेयर और टाटा मोटर्स के 1700 करोड़ के शेयर है.
Indian Hotels Company के 800 करोड़ के और Metro Brands के 3300 करोड़ के शेयर है.
सभी शेयर को मिलाकर करीब 34,387 करोड़ रुपए के आस पास है.